ETV Bharat / state

वाहे रे पुलिस! पूर्व सैनिक को घायल महिला की मदद करना पड़ा भारी, चालान के साथ लाइसेंस जब्त, एसपी सिटी मांग रहे प्रमाण - Haldwani latest news

Haldwani Over Speed Car Challan हल्द्वानी में एक पूर्व सैनिक का तेज वाहन चलाने पर पुलिस ने चालान काट दिया. जिसके बाद पूर्व सैनिक ने चालान भर दिया, लेकिन जब पूर्व सैनिक के लाइसेंस जब्त कर दिया गया तो वो एसएसपी कार्यालय पहुंच गया. पूर्व सैनिक का कहना है कि वो घायल महिला को हॉस्पिटल ले जा रहे था. तभी पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर दी है. चालान तो ठीक है, लेकिन लाइसेंस जब्त करने को उन्होंने सही नहीं बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Nov 26, 2023, 12:06 PM IST

पूर्व सैनिक को घायल महिला की मदद करना पड़ा भारी

हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र के रहने वाले एक पूर्व सैनिक को महिला का मदद करना भारी पड़ गया है. दरअसल, गौलापार क्षेत्र में बीते दिन एक महिला पेड़ से गिर गई, पास में ही रहने वाले रिटायर्ड सूबेदार मेजर नारायण सिंह बोरा महिला को गंभीर अवस्था में अपनी कार में अस्पताल में भर्ती कराने ले गए. महिला की गंभीर हालत को देख तेजी से कार चलते हुए पूर्व सैनिक अस्पताल को निकले तो काठगोदाम में सीपीयू द्वारा पूर्व फौजी का तेज कार चलाने को लेकर ऑनलाइन चालान कर दिया गया. पूर्व फौजी के पास जब ऑनलाइन चालान आया तो उन्होंने चालान भर दिया. लेकिन पूर्व फौजी का ड्राइविंग लाइसेंस भी 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया तो पूर्व सैनिक संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है.

एसएसपी कार्यालय पहुंचे पूर्व सैनिक संगठन में नाराजगी देखी गई, जहां भारी संख्या में पूर्व सैनिकों ने एसपी कार्यालय में अपनी नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कहा कि उन्हें देश सेवा और लोगों की सेवा के लिए सेना में प्रशिक्षण दिया जाता रहा है, यहां भी वह लोगों की मदद ही करते हैं. महिला को अस्पताल पहुंचने के लिए कार तेज चलाने पर सीपीयू द्वारा चालान किया गया, यहां तक तो सब ठीक है, चालान की रकम भी जमा कर दी.
पढ़ें-बुलेट पर बिना हेलमेट फर्राटे भरते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, 2 हजार रुपए का कटा चालान

लेकिन लाइसेंस 3 महीने तक जब्त किए जाने को लेकर उनको आपत्ति है, अब पूर्व सैनिकों ने एसपी सिटी एसपी से मुलाकात कर लाइसेंस जब्त न किए जाने की मांग की है. वहीं पुलिस इसे ऑनलाइन चालान का हवाला देकर खुद को असमर्थ बता रही है. एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि पूर्व सैनिकों को समझा बुझा दिया गया है. साथी नियम के अनुसार कार्रवाई की गई है, उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक ने अगर महिला की मदद की है तो उसका वह प्रमाण दिखा दें, इसके बाद उनका लाइसेंस जब्ती की कार्रवाई नहीं की जाएगी.

पूर्व सैनिक को घायल महिला की मदद करना पड़ा भारी

हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र के रहने वाले एक पूर्व सैनिक को महिला का मदद करना भारी पड़ गया है. दरअसल, गौलापार क्षेत्र में बीते दिन एक महिला पेड़ से गिर गई, पास में ही रहने वाले रिटायर्ड सूबेदार मेजर नारायण सिंह बोरा महिला को गंभीर अवस्था में अपनी कार में अस्पताल में भर्ती कराने ले गए. महिला की गंभीर हालत को देख तेजी से कार चलते हुए पूर्व सैनिक अस्पताल को निकले तो काठगोदाम में सीपीयू द्वारा पूर्व फौजी का तेज कार चलाने को लेकर ऑनलाइन चालान कर दिया गया. पूर्व फौजी के पास जब ऑनलाइन चालान आया तो उन्होंने चालान भर दिया. लेकिन पूर्व फौजी का ड्राइविंग लाइसेंस भी 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया तो पूर्व सैनिक संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है.

एसएसपी कार्यालय पहुंचे पूर्व सैनिक संगठन में नाराजगी देखी गई, जहां भारी संख्या में पूर्व सैनिकों ने एसपी कार्यालय में अपनी नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कहा कि उन्हें देश सेवा और लोगों की सेवा के लिए सेना में प्रशिक्षण दिया जाता रहा है, यहां भी वह लोगों की मदद ही करते हैं. महिला को अस्पताल पहुंचने के लिए कार तेज चलाने पर सीपीयू द्वारा चालान किया गया, यहां तक तो सब ठीक है, चालान की रकम भी जमा कर दी.
पढ़ें-बुलेट पर बिना हेलमेट फर्राटे भरते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, 2 हजार रुपए का कटा चालान

लेकिन लाइसेंस 3 महीने तक जब्त किए जाने को लेकर उनको आपत्ति है, अब पूर्व सैनिकों ने एसपी सिटी एसपी से मुलाकात कर लाइसेंस जब्त न किए जाने की मांग की है. वहीं पुलिस इसे ऑनलाइन चालान का हवाला देकर खुद को असमर्थ बता रही है. एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि पूर्व सैनिकों को समझा बुझा दिया गया है. साथी नियम के अनुसार कार्रवाई की गई है, उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक ने अगर महिला की मदद की है तो उसका वह प्रमाण दिखा दें, इसके बाद उनका लाइसेंस जब्ती की कार्रवाई नहीं की जाएगी.

Last Updated : Nov 26, 2023, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.