रामनगर: कालूसिद्ध गेट को उपखनिज के लिए खोले जाने को लेकर खनन व्यवसायियों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. खनन व्यवसायियों ने प्रदर्शन व नारेबाजी कर प्रशासन को चेतावनी दी. बता दें कि जसागांजा में पिछले हफ्ते पूर्व सैनिक की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कालूसिद्ध के गेट बंद करने की मांग की थी.
ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर रोड भी जाम किया था. ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने उपखनिज के लिए कालूसिद्ध गेट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था. वहीं अब कालूसिद्ध गेट के बंद होने से खनन व्यवसायियों में नाराजगी है. उन्होंने जिला प्रशासन का विरोध किया. खनन खनन व्यवसायियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी. साथ ही कालूसिद्ध गेट को फिर खोलने की मांग की.
यह भी पढ़ें-कांग्रेसियों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, विकास विरोधी होने का लगाया आरोप
खनन व्यवसायियों का कहना है कि अगर इस पर जल्द कोई फैसला नहीं लिया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. अब ऐसी स्थिति में ग्रामीण और खनन कारोबारी आमने-सामने हो गए हैं. वहीं मामले में उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल का कहना है कि जल्द ही खनन समिति के साथ बैठक कर इस पर कोई न कोई रास्ता जरूर निकाल लिया जाएगा.