ETV Bharat / state

जलभराव पर कांग्रेस का हल्द्वानी में 'ट्रैक्टर' वाला विरोध प्रदर्शन - कांग्रेस का ट्रैक्टर वाला प्रदर्शन

जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस का ट्रैक्टर वाला प्रदर्शन देखने को मिला. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ट्रैक्टर से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर को जलभराव से मुक्त कराने की बात कही.

Congress protest on the problem of water logging in Haldwani
जलभराव की समस्या पर आक्रामक हुई कांग्रेस
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 1:53 PM IST

हल्द्वानी: भारी बारिश के दौरान हल्द्वानी शहर के अंदर हो रहा जलभराव ने अब सियासी रंग ले लिया है. हल्द्वानी में कांग्रेस ने इसे लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया और कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी शहर को जलभराव से मुक्त कराने की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा आधे घंटे की बारिश में पूरा हल्द्वानी शहर तालाब में तब्दील हो जा रहा है. लिहाजा इस समस्या के निदान के लिए कई सालों से प्रशासन केवल आश्वासन ही देता आ रहा है. अगर जल्द इस समस्या का स्थाई निदान नहीं किया गया तो एक नागरिक के अधिकारों के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ वह स्वयं मुकदमा दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा शहर में जलभराव और नहरों के ओवरफ्लो से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: पानी से भर गईं हल्द्वानी की सड़कें, MLA सुमित हृदयेश ने छाता लेकर किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा जलभराव के कारण सड़कों पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जिसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ये कोई नहीं जानता. वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने भी माना कि हल्द्वानी शहर में बड़े पैमाने पर जलभराव हो रहा है. जिसका ट्रीटमेंट करने की जरूरत है.

हल्द्वानी: भारी बारिश के दौरान हल्द्वानी शहर के अंदर हो रहा जलभराव ने अब सियासी रंग ले लिया है. हल्द्वानी में कांग्रेस ने इसे लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया और कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी शहर को जलभराव से मुक्त कराने की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा आधे घंटे की बारिश में पूरा हल्द्वानी शहर तालाब में तब्दील हो जा रहा है. लिहाजा इस समस्या के निदान के लिए कई सालों से प्रशासन केवल आश्वासन ही देता आ रहा है. अगर जल्द इस समस्या का स्थाई निदान नहीं किया गया तो एक नागरिक के अधिकारों के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ वह स्वयं मुकदमा दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा शहर में जलभराव और नहरों के ओवरफ्लो से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: पानी से भर गईं हल्द्वानी की सड़कें, MLA सुमित हृदयेश ने छाता लेकर किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा जलभराव के कारण सड़कों पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जिसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ये कोई नहीं जानता. वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने भी माना कि हल्द्वानी शहर में बड़े पैमाने पर जलभराव हो रहा है. जिसका ट्रीटमेंट करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.