हल्द्वानी: भारी बारिश के दौरान हल्द्वानी शहर के अंदर हो रहा जलभराव ने अब सियासी रंग ले लिया है. हल्द्वानी में कांग्रेस ने इसे लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया और कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी शहर को जलभराव से मुक्त कराने की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा आधे घंटे की बारिश में पूरा हल्द्वानी शहर तालाब में तब्दील हो जा रहा है. लिहाजा इस समस्या के निदान के लिए कई सालों से प्रशासन केवल आश्वासन ही देता आ रहा है. अगर जल्द इस समस्या का स्थाई निदान नहीं किया गया तो एक नागरिक के अधिकारों के तहत संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ वह स्वयं मुकदमा दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा शहर में जलभराव और नहरों के ओवरफ्लो से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: पानी से भर गईं हल्द्वानी की सड़कें, MLA सुमित हृदयेश ने छाता लेकर किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा जलभराव के कारण सड़कों पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जिसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ये कोई नहीं जानता. वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने भी माना कि हल्द्वानी शहर में बड़े पैमाने पर जलभराव हो रहा है. जिसका ट्रीटमेंट करने की जरूरत है.