हल्द्वानी: कोरोना काल में प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. जिसे लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला भी फूंका. वहीं, काग्रेसियों का कहना है कि तीन साल बाद भी स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी किसी को नहीं दी गई है, वहीं स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा खुद सीएम संभाले हुए हैं. कांग्रेसियों ने प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी किसी और को देने की मांग की. जिससे लचर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो सके.
प्रदर्शन के दौरान हेमंत साहू ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी से प्रदेश जूझ रहा है. प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्था काफी खराब है. अस्पतालों में डॉक्टरों और दवाओं की भारी कमी है. जिससे मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है.
प्रदेश सरकार ने तीन साल बाद भी स्वास्थ्य मंत्री किसी को नहीं बनाया है. यह मंत्रालय खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत संभाल रहे हैं. जिसके कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो पा रहा है. कोरोना वायरस के सरकार के सभी दावे फेल हो रहे हैं.
पढ़ें: एचआरडी का नाम 'शिक्षा मंत्रालय' हुआ, नई शिक्षा नीति को मिली मंजूरी
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाएगी, लेकिन जिस तरह से कोरोना तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. कोरोना काल के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से जल्द प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री का जिम्मेदारी किसी और को सौंपने की मांग की. जिससे स्वास्थ्य सेवा पटरी पर लौट सके.