ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धान क्रय केंद्रों पर लगाया अनियमितताओं का आरोप, किया प्रदर्शन

शहर में धान क्रय केंद्रों में लगातार अनियमितताओं को लेकर काग्रेंस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अनियमितताओं से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ramnagar
किसान परेशान
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Oct 22, 2020, 12:40 PM IST

रामनगर: शहर में धान क्रय केंद्रों में लगातार हो रही अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर मामले का संज्ञान लेने की मांग की है.

बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में धान क्रय केंद्रों में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार को किसान विरोधी कहते हुए किसान कानून को काला कानून बताया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि धान क्रय केंद्रों में हो रही अनियमितताओं से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पहले धान की तोल नहीं किया जा रहा था और अब तोला जा रहा है तो बहुत कम तोला जा रहा है, जिससे परेशानियां और बढ़ रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धान क्रय केंद्रों पर लगाया अनियमितताओं का आरोप.

पढ़ें: ओणश्वर महादेव व उनके सात भाइयों पर बन रही फिल्म, शूटिंग हुई पूरी

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने बताया कि केंद्र सरकार जो किसान विरोधी कानून लाई है वह किसानों के हक में नहीं है. जिससे किसानों के आगे समस्याएं पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के धान को पहले तो तोला ही नहीं जा रहा था लेकिन अब कम तोला जा रहा है. रामनगर विधानसभा के अंतर्गत केवल तीन कॉल सेंटर बनाए गए हैं कृषि मंडी समिति पीरु मदारा और मलधन में बनाया है. उन्होंने कहा कि तीनों सेंटरों पर किसानों को डेढ़ महीने से धान तोल नहीं मिल रहा. क्रय केंद्रों में जो होल्डिंग लगाई गई है एसडीएम या अन्य किसी भी संबंधित अधिकारियों के नंबर नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है जो कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़े होकर इसका विरोध करेंगे.

रामनगर: शहर में धान क्रय केंद्रों में लगातार हो रही अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर मामले का संज्ञान लेने की मांग की है.

बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में धान क्रय केंद्रों में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार को किसान विरोधी कहते हुए किसान कानून को काला कानून बताया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि धान क्रय केंद्रों में हो रही अनियमितताओं से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पहले धान की तोल नहीं किया जा रहा था और अब तोला जा रहा है तो बहुत कम तोला जा रहा है, जिससे परेशानियां और बढ़ रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धान क्रय केंद्रों पर लगाया अनियमितताओं का आरोप.

पढ़ें: ओणश्वर महादेव व उनके सात भाइयों पर बन रही फिल्म, शूटिंग हुई पूरी

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने बताया कि केंद्र सरकार जो किसान विरोधी कानून लाई है वह किसानों के हक में नहीं है. जिससे किसानों के आगे समस्याएं पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के धान को पहले तो तोला ही नहीं जा रहा था लेकिन अब कम तोला जा रहा है. रामनगर विधानसभा के अंतर्गत केवल तीन कॉल सेंटर बनाए गए हैं कृषि मंडी समिति पीरु मदारा और मलधन में बनाया है. उन्होंने कहा कि तीनों सेंटरों पर किसानों को डेढ़ महीने से धान तोल नहीं मिल रहा. क्रय केंद्रों में जो होल्डिंग लगाई गई है एसडीएम या अन्य किसी भी संबंधित अधिकारियों के नंबर नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है जो कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़े होकर इसका विरोध करेंगे.

Last Updated : Oct 22, 2020, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.