हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही दल-बदल की राजनीति तेज हो गई है. हल्द्वानी में कांग्रेस के 28 कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ते हुए बीजेपी ज्वॉइन की है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने 2 दर्जन से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई है.
बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सुरेश भट्ट ने कहा कि पार्टी ज्वॉइन करने वाले सभी लोग दूसरे दल से आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों में भाजपा के प्रति रुझान हैं, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा 60 से अधिक सीटों पर जीतने जा रही है.
ये भी पढ़ें: HC ने चुनाव आयोग और केंद्र से पूछा क्या रैलियां वर्चुअल और वोटिंग ऑनलाइन हो सकती है, 12 तक मांगा जवाब
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और प्रदेश में लगातार हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए लोग दूसरी पार्टियां छोड़ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं. भाजपा देश को आगे बढ़ाने वाली पार्टी है, इसलिए आज युवा लगातार भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के भरोसे के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार आगे बढ़ रही है और विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की सरकार आ रही.