हल्द्वानी: आज विजयादशमी के अवसर पर पूरे देश में रावण दहन किया जाएगा. इसी कड़ी में विधायक सुमित हृदयेश के नेत्तृव में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता बुद्ध पार्क में एकत्रित हुए और बीजेपी सरकार का रावण रूपी पुतला दहन किया. इसी बीच पूरा वातावरण जय सियाराम के नारे से गूंज उठा. विधायक सुमित हृदयेश ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
सुमित हृदयेश ने भाजपा पर देवभूमि को शर्मसार करने का लगाया आरोप: विधायक सुमित हृदयेश ने बताया कि प्रभु राम के नाम का सहारा लेकर राजनीति करने वाली भाजपा का असली चेहरा अब जनता के बीच आ चुका है. जनता जान चुकी है कि भाजपा ही कलयुग का असल रावण है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देवभूमि को शर्मसार करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. कैसीनो जैसे अपराध को बढ़ावा देकर कलंकित करने का कार्य भी बीजेपी कर रही है.
कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ की नारेबाजी: भाजपा सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर सकती है. चाहे देश में अराजकता और अशांति का वातावरण ही क्यों ना पैदा करना पड़े. बता दें कि अंकिता हत्याकांड, सड़क बिजली पानी, किसानों का मामला और कैसीनो कांड जैसे मामलों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: कभी देखा है देहरादून का दशहरा! इस बार 131 फुट के रावण का होगा दहन, CM धामी दबाएंगे रिमोट
जनता के मुद्दों को हल करने में विफल बीजेपी: विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया है कि रावण रूपी बीजेपी सरकार जनता के मुद्दों को हल करने में विफल साबित हुई है. ऐसे में अब समय आ गया है कि रावण रूपी सरकार को उखाड़कर फेंक दिया जाए. उन्होंने कहा कि विकास कार्य कहां हुआ है और सबका साथ सबका का नारा आज कहां हैं. आज प्रदेश में उदासीनता का माहौल है.
ये भी पढ़ें: Doiwala Kisan Protest: डोईवाला पुतला दहन मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, एक दर्जन किसानों और अज्ञातों पर मुकदमा दर्ज