हल्द्वानीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand assembly election 2022) के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रही है. बीजेपी जहां पूर्व सैनिकों के सम्मान में जगह-जगह कार्यक्रम कर चुकी है तो वहीं, अब कांग्रेस भी उसी तर्ज पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने जा रही है. जिसकी शुरुआत 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली से होगी.
हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें आगामी कार्यक्रमों और 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की होने वाली रैली को लेकर रूपरेखा तैयार की गई. सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat Death) और उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्य अफसरों की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि देहरादून में राहुल गांधी की रैली में सर्वप्रथम सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश के पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने ETV BHARAT से कहा- सरकार ने कराया हमला
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बड़ी संख्या में प्रदेशभर से पूर्व सैनिक और उनके परिजन देहरादून पहुंचेंगे. साथ ही भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी की रैली (Rahul Gandhi rally in Dehradun) में भाग लेंगे. मोदी की आगामी रैली को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य (Former cabinet minister Yashpal Arya) ने कहा कि प्रदेश की जनता ने अब बदलाव का मन बना लिया है. अब उनकी रैली का ज्यादा असर नहीं होगा.
बीजेपी रैली, महारैली या परिवर्तन रैली निकाले, बनेगी कांग्रेस की सरकारः यशपाल आर्य (Congress Leader Yashpal Arya) ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी जीत मिलेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (yashpal arya said congress will form govt) बनेगी. साथ ही कहा कि बीजेपी नेता रैली, महारैली, परिवर्तन रैली कुछ भी कर ले, प्रदेश की जनता ने जो मन बनाया है, उसे नहीं बदला जा सकता. 2022 में निश्चित रूप से उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आएगी.
ये भी पढ़ेंः सैनिक शौर्य और शहादत पर चुनावी पार्टियों की बड़ी-बड़ी बात, सच्चाई बताती ये रिपोर्ट