हल्द्वानी: कांग्रेस ने हल्द्वानी के रामलीला मैदान से विजय शंखनाद शुरुआत की. इस दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे. इस दौरान मंच पर भारी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता पहुंच गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मंच पर जमकर धक्का-मुक्की हुई.
बता दें, विजय शंखनाद रैली में हुई धक्का-मुक्की के बाद पदाधिकारियों ने कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मंच से उतारा. इस दौरान कई पदाधिकारी और समर्थक नाराज भी हो गए.
पढ़ें- ETV भारत पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कहा- 'लोकतंत्र में दुल्हन वही, जो पिया मन भावे'
गणेश गोदियाल ने बजाई तुतरी: विजय शंखनाद रैली की शुरुआत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने तुतरी बजाकर की. इस दौरान पूर्व मंत्री यशपाल आर्य बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार में दलितों अनुसूचित जाति जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के साथ जुल्म हुआ है. उनके साथ उत्पीड़न करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में अफसरशाही हावी है. अफसर किसी मंत्री या विधायक नहीं सुनते हैं.
गौर हो कि हल्द्वानी के रामलीला मैदान में आयोजित इस जनसभा के साथ ही पूर्व मंत्री यशपाल आर्य व उनके बेटे पूर्व विधायक संजीव आर्य का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया.