हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुद्धा पार्क में विरोध- प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन कोविड-19 के मरीजों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार कर रहा है. साथ ही अस्पताल में मरीज तड़प रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना मरीज की परिवार वालों के साथ मोबाइल पर बात हुई थी. जिसमें वह बिना इलाज के तड़पने की बात कह रहा था. इसके कुछ दिन बाद उस मरीज की मौत हो गई थी. मरीज की मौत के बाद सोशल मीडिया में ऑडियो खूब वायरल हुआ.
पढ़ें- सम विभाग का महाराष्ट्र-केरल समेत कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुशीला तिवारी अस्पताल और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते हुए कहा कि सरकार सुशीला तिवारी अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करें. जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.
पढ़ें-गैरसैंण में मुख्यमंत्री रावत के झंडारोहण पर पूर्व स्पीकर ने बताया गलत, कहा- सीएम ने तोड़ा प्रोटोकॉल
कांग्रेस जिला प्रवक्ता हेमंत साहू ने कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं. जिसके कारण कोरोना के मरीजों की लगातार मौत हो रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द ही सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक की जाएं, मांग पूरी न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को विवश होंगे.