ETV Bharat / state

यौन शोषण प्रकरण: कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, DNA टेस्ट की मांग - यौन शोषण प्रकरण पर हमलावर कांग्रेस

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर लग रहे यौन शोषण के आरोपों को लेकर आज कांग्रेस ने सरकार और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया.

congress-protest-against-govt-and-bjp-over-mahesh-negi-sexual-abuse-case
कांग्रेस ने सरकार और भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 6:37 PM IST

ऋषिकेश/हरिद्वार/हल्द्वानी/रुद्रपुर/पिथौरागढ़/काशीपुर: यौन शोषण के आरोप से घिरे द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी और सरकार के खिलाफ कांग्रेस हमलावर हो गई है. सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने राज्य सरकार पर महेश नेगी का पक्ष लेने का आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार महेश नेगी के डीएनए टेस्ट की मांग भी कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि देवभूमि में मातृशक्ति का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डीएनए टेस्ट कराने की मांग

ऋषिकेश में भाजपा विधायक महेश नेगी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया गया है. कांग्रेस लगातार इस मामले में धरना प्रदर्शन कर रही है. दून रोड स्थित एक फॉर्म हाउस के बाहर जिला कांग्रेस कमेटी ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा विधायक का डीएनए टेस्ट कराने की मांग भी सरकार से की गई. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस उग्र आंदोलन भी करेगी. इस दौरान कांग्रेस ने राज्य और केंद्र सरकार को धृतराष्ट्र की संज्ञा तक दे डाली.

डीएनए टेस्ट कराने की मांग

पढ़ें- लक्सर: मेडिकल स्टोर में लगी आग, सामान जल कर हुआ खाक

धर्मनगरी में सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता

धर्मनगरी हरिद्वार में महेश नेगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरी. हरिद्वार में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोपी बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. रानीपुर मोड़ पर इकट्ठा हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड की एक बेटी ने बीजेपी विधायक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं, लेकिन सत्ता के मद में चूर बीजेपी की सरकार आरोपी विधायक पर न तो कोई कार्रवाई कर रही है और न ही पुलिस को करने दे रही है.

धर्मनगरी में सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता

पढ़ें- रुद्रपुर: चोरों ने पिथौरागढ़ के मुख्य कृषि अधिकारी के घर पर बोला धावा, नकदी और जेवर ले उड़े

उन्होंने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी संजय पालीवाल ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी.

पढ़ें- कोरोना: पारंपरिक कारोबार हुआ प्रभावित, दूसरा व्यवसाय करने को मजबूर कारीगर

हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर आज हल्द्वानी और बिन्दुखत्ता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार विधायक महेश नेगी को बचाने में लगी हुई है. कांग्रेस ने यौन शोषण के आरोप में घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी पर कार्रवाई करते हुए डीएनए टेस्ट की मांग की है.

कांग्रेस ने सरकार और भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा

पढ़ें- उत्तराखंडः 664 नए केस के साथ 19,235 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या, 257 की हो चुकी मौत

प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के विधायक पर ही यौन शोषण के आरोप लग रहे हैं. मगर भाजपा सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा सरकार महेश नेगी को बचाने में लगी है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराते हुए विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

पढ़ें- देहरादून: राजधानी के 19 स्थानों पर बनेगा स्मार्ट वेंडिंग जोन, कार्य तेज

वहीं, कांग्रेस के नैनीताल जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि सरकार अगर जल्द विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में आंदोलन खड़ा करेगी. विधायक महेश नेगी पर मुकदमा दर्ज करने के लिए भी कांग्रेस आंदोलन करेगी.

राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

काशीपुर में द्वाराहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने आज एसडीएम कार्यालय पर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी प्रकरण में महिला द्वारा लगाए गए आरोप में सरकार, प्रशासन की तरफ से ढिलाई बरतने और संबंधित धाराएं न लगाने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय में उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में वहां मौजूद महिलाकर्मी को ज्ञापन सौंपा.

राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

प्रदर्शनकारी एक दर्जन कार्यकर्ताओं का हुआ चालान

रुद्रपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मास्क न पहनने के कारण चालान काटा. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन में जमकर कहासुनी भी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार के दबाव में अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने से रोक रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. मास्क लगाने के बाद भी एक दर्जन कार्यकर्ताओं का एसडीएम ने चालान किया.

पिथौरागढ़ में डीएम कार्यालय में कांग्रेस का प्रदर्शन

पिथौरागढ़ में भाजपा विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिथौरागढ़ में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर भाजपा विधायक को बचाने का आरोप लगाया. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा एक तरफ तो बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा दे रही है, वहीं दूसरी ओर उसके विधायक ही महिलाओं के साथ अत्याचार कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड में मातृशक्ति का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जोशी ने विधायक का डीएनए टेस्ट कराकर दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग की है.

पिथौरागढ़ में डीएम कार्यालय में कांग्रेस का प्रदर्शन

ऋषिकेश/हरिद्वार/हल्द्वानी/रुद्रपुर/पिथौरागढ़/काशीपुर: यौन शोषण के आरोप से घिरे द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी और सरकार के खिलाफ कांग्रेस हमलावर हो गई है. सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने राज्य सरकार पर महेश नेगी का पक्ष लेने का आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार महेश नेगी के डीएनए टेस्ट की मांग भी कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि देवभूमि में मातृशक्ति का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डीएनए टेस्ट कराने की मांग

ऋषिकेश में भाजपा विधायक महेश नेगी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया गया है. कांग्रेस लगातार इस मामले में धरना प्रदर्शन कर रही है. दून रोड स्थित एक फॉर्म हाउस के बाहर जिला कांग्रेस कमेटी ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा विधायक का डीएनए टेस्ट कराने की मांग भी सरकार से की गई. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस उग्र आंदोलन भी करेगी. इस दौरान कांग्रेस ने राज्य और केंद्र सरकार को धृतराष्ट्र की संज्ञा तक दे डाली.

डीएनए टेस्ट कराने की मांग

पढ़ें- लक्सर: मेडिकल स्टोर में लगी आग, सामान जल कर हुआ खाक

धर्मनगरी में सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता

धर्मनगरी हरिद्वार में महेश नेगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरी. हरिद्वार में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोपी बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. रानीपुर मोड़ पर इकट्ठा हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड की एक बेटी ने बीजेपी विधायक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं, लेकिन सत्ता के मद में चूर बीजेपी की सरकार आरोपी विधायक पर न तो कोई कार्रवाई कर रही है और न ही पुलिस को करने दे रही है.

धर्मनगरी में सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता

पढ़ें- रुद्रपुर: चोरों ने पिथौरागढ़ के मुख्य कृषि अधिकारी के घर पर बोला धावा, नकदी और जेवर ले उड़े

उन्होंने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी संजय पालीवाल ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी.

पढ़ें- कोरोना: पारंपरिक कारोबार हुआ प्रभावित, दूसरा व्यवसाय करने को मजबूर कारीगर

हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर आज हल्द्वानी और बिन्दुखत्ता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार विधायक महेश नेगी को बचाने में लगी हुई है. कांग्रेस ने यौन शोषण के आरोप में घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी पर कार्रवाई करते हुए डीएनए टेस्ट की मांग की है.

कांग्रेस ने सरकार और भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा

पढ़ें- उत्तराखंडः 664 नए केस के साथ 19,235 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या, 257 की हो चुकी मौत

प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के विधायक पर ही यौन शोषण के आरोप लग रहे हैं. मगर भाजपा सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा सरकार महेश नेगी को बचाने में लगी है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराते हुए विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

पढ़ें- देहरादून: राजधानी के 19 स्थानों पर बनेगा स्मार्ट वेंडिंग जोन, कार्य तेज

वहीं, कांग्रेस के नैनीताल जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि सरकार अगर जल्द विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में आंदोलन खड़ा करेगी. विधायक महेश नेगी पर मुकदमा दर्ज करने के लिए भी कांग्रेस आंदोलन करेगी.

राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

काशीपुर में द्वाराहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने आज एसडीएम कार्यालय पर एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी प्रकरण में महिला द्वारा लगाए गए आरोप में सरकार, प्रशासन की तरफ से ढिलाई बरतने और संबंधित धाराएं न लगाने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय में उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में वहां मौजूद महिलाकर्मी को ज्ञापन सौंपा.

राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

प्रदर्शनकारी एक दर्जन कार्यकर्ताओं का हुआ चालान

रुद्रपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मास्क न पहनने के कारण चालान काटा. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन में जमकर कहासुनी भी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार के दबाव में अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने से रोक रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. मास्क लगाने के बाद भी एक दर्जन कार्यकर्ताओं का एसडीएम ने चालान किया.

पिथौरागढ़ में डीएम कार्यालय में कांग्रेस का प्रदर्शन

पिथौरागढ़ में भाजपा विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिथौरागढ़ में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर भाजपा विधायक को बचाने का आरोप लगाया. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा एक तरफ तो बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा दे रही है, वहीं दूसरी ओर उसके विधायक ही महिलाओं के साथ अत्याचार कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड में मातृशक्ति का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जोशी ने विधायक का डीएनए टेस्ट कराकर दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग की है.

पिथौरागढ़ में डीएम कार्यालय में कांग्रेस का प्रदर्शन
Last Updated : Aug 31, 2020, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.