हल्द्वानी: सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बैठक में शामिल होने पहुंचे हल्द्वानी से कांग्रेसी विधायक सुमित हृदयेश (Congress MLA Sumit Hridayesh) अधिकारियों के रवैये से इतने खफा हो गए कि उन्होंने गुस्से में बैठक छोड़ दी. गुस्से से तमतमाए विधायक सुमित हृदयेश सर्किट हाउस के बाहर निकलकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान पुलिस ने उन्हें काफी मनाने का प्रयास किया, लेकिन उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था और वो उल्टा पुलिस से ही उलझते नजर आए. वहीं, विधायक सुमित हृदयेश ने अधिकारियों पर अपमानित करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बैठक हल्द्वानी सर्किट हाउस में प्रस्तावित थी. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बैठक में पहुंचने से पहले हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश बिफर पड़े. सुमित हृदयेश का कहना था कि स्थानीय विधायक होने के नाते उन्हें शहर के विकास कार्यों की बैठकों में शामिल किया जाना चाहिए था.
कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का आरोप है कि अभीतक 12 बैठकें आयोजित हो चुकी हैं, लेकिन उन्हें एक भी बैठक की जानकारी नहीं दी गई. आज नगर निगम की तरफ से उनके पास आवेदन आया था और वह बैठक में प्रतिभाग करने आए थे लेकिन अधिकारियों द्वारा उनके प्रतिनिधियों को अपमानित किया गया.
सुमित हृदयेश ने कहा कि अधिकारी भाजपा के एजेंट के रूप में व्यवहार कर रहे हैं. लिहाजा, वो इस बैठक का बायकॉट कर रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने सर्किट हाउस के मुख्य द्वार पर भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. सुमित हृदयेश ने कहा कि वह आगामी विधानसभा सत्र में विशेषाधिकार हनन का मामला उठाएंगे और इसके लिए संगठन से बात करेंगे.