ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त का आरोप, सियासत हुई तेज

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:13 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 10:59 AM IST

कांग्रेस ने बीजेपी पर प्रदेश में उनके पंयाचत सदस्यों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी का कहना है कि पंचायत सदस्य बीजेपी की नीतियों से खुश होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश

हल्द्वानी: पंचायत सदस्यों के चुनावों के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने हैं. अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी चुने गए सदस्यों को अपने पाले में करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर खरीद-फरोख्त के आरोप भी लगा रही है. बता दें कि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है.

चायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के पास इस समय सत्ता है और सरकारी मशीनरी हैं, जिसका दुरुपयोग कर बीजीपी ने खरीद-फरोख्त करनी शुरू कर दी है. इंदिरा हृदयेश का कहना है कि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में उनके पास पंचायत सदस्यों की संख्या बल ज्यादा है, लेकिन बीजेपी उनके सदस्यों को खरीद-फरोख्त कर अपने पाले में करने में जुटी हुई है.

पढ़ें- टिहरी: दोगी पट्टी में शोपीस बने BSNL के टॉवर, मोबाइल हैं पर सिग्नल नहीं

वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सदस्यों की खरीद-फरोख्त पहले की तुलना में अब ज्यादा सामने आ रही हैं. जो स्वस्थ्य राजनीति के लिए ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष पर बीजेपी प्रत्याशी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीतकर आए पंचायत सदस्य बीजेपी की नीतियों से खुश हैं और बीजेपी को अपना समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर लगाया जा रहा जोड़तोड़ की राजनीति करने के आरोप को पूरी तरह से निराधार बताया. बीजेपी द्वारा कांग्रेस के कई पंचायत सदस्यों को तोड़कर बीजेपी की सदस्यता दिला दी है. ऐसे में अब कांग्रेस को अपने बाकी सदस्यों को अपने पाले में ूबनाए रखने की चुनौतियां हैं.

हल्द्वानी: पंचायत सदस्यों के चुनावों के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने हैं. अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी चुने गए सदस्यों को अपने पाले में करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर खरीद-फरोख्त के आरोप भी लगा रही है. बता दें कि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है.

चायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के पास इस समय सत्ता है और सरकारी मशीनरी हैं, जिसका दुरुपयोग कर बीजीपी ने खरीद-फरोख्त करनी शुरू कर दी है. इंदिरा हृदयेश का कहना है कि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में उनके पास पंचायत सदस्यों की संख्या बल ज्यादा है, लेकिन बीजेपी उनके सदस्यों को खरीद-फरोख्त कर अपने पाले में करने में जुटी हुई है.

पढ़ें- टिहरी: दोगी पट्टी में शोपीस बने BSNL के टॉवर, मोबाइल हैं पर सिग्नल नहीं

वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सदस्यों की खरीद-फरोख्त पहले की तुलना में अब ज्यादा सामने आ रही हैं. जो स्वस्थ्य राजनीति के लिए ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष पर बीजेपी प्रत्याशी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीतकर आए पंचायत सदस्य बीजेपी की नीतियों से खुश हैं और बीजेपी को अपना समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर लगाया जा रहा जोड़तोड़ की राजनीति करने के आरोप को पूरी तरह से निराधार बताया. बीजेपी द्वारा कांग्रेस के कई पंचायत सदस्यों को तोड़कर बीजेपी की सदस्यता दिला दी है. ऐसे में अब कांग्रेस को अपने बाकी सदस्यों को अपने पाले में ूबनाए रखने की चुनौतियां हैं.

Intro:sammry- जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए तोड़फोड़ की राजनीति शुरू बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर लगाया खरीद-फरोख्त आरोप.।

एंकर- पंचायत सदस्यों के चुनाव के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने हैं। अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपनी पार्टी का कब्जा जमाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी मे तोड़फोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है। दोनों पाटिया एक दूसरे पर खरीद-फरोख्त ही आरोप लगा रही हैं।


Body:जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है लेकिन इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए पंचायत चुनाव मस्जिद कराए सदस्यों की तोड़फोड़ की राजनीति शुरू हो गई है।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी के पास इस समय सत्ता है सरकारी मशीनरी है और सत्ता का दुरुपयोग कर खरीद-फरोख्त करनी शुरू कर दी है। इंदिरा हरदेश का कहना है कि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में उनके पास पंचायत सदस्यों की संख्या बल ज्यादा है लेकिन बीजेपी उनके सदस्यों को खरीद-फरोख्त कर तोड़फोड़ करने की कोशिश कर रही है। फिर भी अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजई होंगे।

बाइट - इंदिरा हृदयेश नेता प्रतिपक्ष।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि सरकार को चाहिए कि पंचायत चुनाव को जनता से करानी चाहिए जिससे कि पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सदस्यों की खरीद-फरोख्त की पहले की तुलना में अब ज्यादा खरीद फरोख्त की घटनाएं सामने आ रही है जो स्वास्थ्य राजनीति के लिए ठीक नहीं है और चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

बाइक -गोविंद सिंह कुंजवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष/ विधायक जागेश्वर।

वहीं कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष पर बीजेपी प्रत्याशी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं जीत कर आए पंचायत सदस्य बीजेपी के नीतियों से खुश हैं और बीजेपी को अपना समर्थन दे रहे हैं। कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर तोड़फोड़ की राजनीति करने का आरोप पूरी तरह से निराधार है। कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए तोड़फोड़ की राजनीति की थी उल्टा बीजेपी पर आरोप लगाकर बचना चाह रही है क्योंकि उनके पास अब कुछ भी नहीं बचा है।




Conclusion:फिलहाल पंचायत चुनाव अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। लेकिन कांग्रेस और बीजेपी अभी से कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए तोड़फोड़ की राजनीति शुरू कर दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस के कई पंचायत सदस्यों को तोड़कर बीजेपी की सदस्यता दिलाई चुकी है ऐसे में कांग्रेस अब कोई बड़े दांव खेलने की तैयारी में हैं। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा खरीद-फरोख्त के मामले को पूरी तरह से गंभीरता लिए जाने के बाद भी खरीद फरोख्त की राजनीति बंद नहीं हो रही है।
Last Updated : Oct 30, 2019, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.