हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत (Kaladhungi MLA Banshidhar Bhagat) द्वारा हिंदू देवी देवताओं के लिए कहे गए अमर्यादित शब्दों पर अब कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस ने बंशीधर भगत को माफी मांगने को कहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता दीपक दीपक बल्यूटिया (Congress spokesperson Deepak Balutia) ने कहा कि देवियों के खिलाफ दिये गए अमर्यादित बयान से लोगों में आक्रोश है. हिंदू धर्म में देवियों की पूजा मां के स्वरूप में की जाती है, इसलिए देवियों के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग निंदनीय है. विधायक बंशीधर भगत अपने पद की गरिमा को नहीं समझते इसलिए उन्होंने आराध्य देवी-देवताओं के ऊपर ऐसा अमर्यादित बयान दिया है.
गौर हो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत बीते रोज हल्द्वानी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान बंशीधर भगत की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है, लेकिन बालकों को भी सम्मान भी मिलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने विवादित बोल(MLA Banshidhar Bhagat controversial statement) बोलते हुए कहा कि जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ, शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ, और "धन मांगो तो लक्ष्मी को पटाओ. बंशीधर के इस विवादित बोल के बाद वहां मौजूद महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का हो गईं.
बंशीधर भगत की जुबान यहीं पर नहीं रुकी, उन्होंने कहा एक पुरुष भगवान शिव हैं, जो हिमालय पर जाकर ठंड में पड़े हुए हैं. ऊपर से उनके सिर पर सांप बैठा हुआ है और ऊपर से पानी बह रहा है. वहीं, भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं. आपस में बेचारों की बात भी नहीं होती है. बंशीधर भगत के इस बयान के बाद उनका काफी विरोध हो रहा है.