ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के CJ से मिले सीएम धामी, अधिकारियों को जनसमस्याओं के निस्तारण का दिया निर्देश - CM Pushkar Dhami instructed nainital officers

नैनीताल दौर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिले के सभी अधिकारियों को अपने स्तर पर जन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.

सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 9:55 PM IST

नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान के साथ उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान उत्तराखंड के हालातों पर मुख्य न्यायाधीश व मुख्यमंत्री के बीच चर्चा हुई. वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल भ्रमण के दौरान जिले के तमाम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली.

बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले के सभी अधिकारियों को तत्काल अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. ताकि जनता को दर-दर की ठोकरें खाना ना पड़े. वहीं, मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को भी थाना, कोतवाली स्तर की शिकायतों को अपने स्तर पर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के लिए फरियादियों को उच्च अधिकारियों के पास न भेजें. अगर ऐसे मामले सामने आएंगे तो शिकायतों को अपने उच्च अधिकारियों के पास भेजने के मामलों पर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति

धामी ने बताया कि जल्द ही प्रदेश भर में लंबित चल रही नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. एमबीबीएस के छात्रों की फीस में हुई वृद्धि के फैसले पर पुनर्विचार किया जा रहा है, जिसे वापस लिया जा सकता है. एमबीबीएस के छात्रों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 7500 से बढ़ाकर 17 हजार 500 रुपए कर दी गई है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को संगठन द्वारा प्रदेश में चुनाव प्रभारियों की तैनाती पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि संगठन ने जो फैसला किया है, उसका आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा होगा. कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार होगा और कार्यकर्ताओं द्वारा अधिक मेहनत और उमंग के साथ चुनावी तैयारी की जाएगी.

नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान के साथ उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान उत्तराखंड के हालातों पर मुख्य न्यायाधीश व मुख्यमंत्री के बीच चर्चा हुई. वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने नैनीताल भ्रमण के दौरान जिले के तमाम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली.

बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले के सभी अधिकारियों को तत्काल अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. ताकि जनता को दर-दर की ठोकरें खाना ना पड़े. वहीं, मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को भी थाना, कोतवाली स्तर की शिकायतों को अपने स्तर पर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के लिए फरियादियों को उच्च अधिकारियों के पास न भेजें. अगर ऐसे मामले सामने आएंगे तो शिकायतों को अपने उच्च अधिकारियों के पास भेजने के मामलों पर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों के लिए दी वित्तीय स्वीकृति

धामी ने बताया कि जल्द ही प्रदेश भर में लंबित चल रही नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. एमबीबीएस के छात्रों की फीस में हुई वृद्धि के फैसले पर पुनर्विचार किया जा रहा है, जिसे वापस लिया जा सकता है. एमबीबीएस के छात्रों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 7500 से बढ़ाकर 17 हजार 500 रुपए कर दी गई है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को संगठन द्वारा प्रदेश में चुनाव प्रभारियों की तैनाती पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि संगठन ने जो फैसला किया है, उसका आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा होगा. कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार होगा और कार्यकर्ताओं द्वारा अधिक मेहनत और उमंग के साथ चुनावी तैयारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.