ETV Bharat / state

CM धामी ने 'आप' को बताया देश के लिए खतरा, हरदा को भी जमकर घेरा - CM Dhamis attack on Aam Aadmi Party

सीएम धामी ने आम आदमी पार्टी से देश को खतरा बताया है. साथ ही उन्होंने हरीश रावत पर भी जमकर निशाना साधा है.

cm-dhami-has-told-the-danger-to-the-country-from-the-aam-aadmi-party-in-haldwani
CM धामी ने 'आप' को बताया देश के लिए खतरा
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 8:49 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय आज हल्द्वानी दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती से लड़ने जा रही है. उन्होंने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी से उनको कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश के लिए खतरा है.

आम आदमी पार्टी को देश के खतरा बताते हुए सीएम धामी ने कहा जो पार्टी देश के सैनिकों की सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगती हो, वह पार्टी देश के लिए खतरा ही है. विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम धामी ने कहा आम आदमी पार्टी से उन्हें किसी भी तरह का खतरा नहीं है.

CM धामी ने 'आप' को बताया देश के लिए खतरा

पढ़ें-सीएम धामी के पैरों पर गिड़गिड़ाती रही महिला उपनल कर्मी, बिना फरियाद सुनें चलते बने मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हरीश रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है उनका वह व्यक्तिगत रूप से सम्मान करते हैं लेकिन उनकी पार्टी ही इस समय उनको सीरियस नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस की तरफ से हरीश रावत मुख्यमंत्री चेहरा नहीं हैं, ऐसे में कांग्रेस को बताना चाहिए कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. उनके पास कोई भी नेतृत्व नहीं है. सभी लोग आपसी गुटबाजी में लड़ रहे हैं. उन्होंने हरीश रावत द्वारा मेच्योर और परिपक्व मुख्यमंत्री नहीं होने के सवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा हरीश रावत को उनसे ज्यादा अनुभव है, उम्र में भी ज्यादा हैं, लेकिन 2017 में हरीश रावत का अनुभव और परिपक्वता दिख गई. जनता को उनको अपना अनुभव दिखाया. उन्होंने बिना अनुभव के ही 6 महीनों में उत्तराखंड में बहुत विकास कार्य किए हैं.

पढ़ें- ओमीक्रोन और कोरोना के मामले बढ़े, सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल का किया निरीक्षण

चुनाव लड़ने के सवाल पर धामी ने एक बार फिर दोहराया कि वे खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा वह खटीमा में पैदा हुए हैं, खटीमा में ही पले बढ़े हैं. उनके क्षेत्र के लोगों ने सेवा करने के बार-बार अवसर दिया है. आज वह उनका मुख्य सेवक बने हैं. ऐसे में कहीं और से चुनाव लड़ने का मतलब ही नहीं होता है. सीएम धामी ने कहा खटीमा की जनता को मैं नहीं छोड़ सकता हूं.

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय आज हल्द्वानी दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती से लड़ने जा रही है. उन्होंने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी से उनको कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश के लिए खतरा है.

आम आदमी पार्टी को देश के खतरा बताते हुए सीएम धामी ने कहा जो पार्टी देश के सैनिकों की सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगती हो, वह पार्टी देश के लिए खतरा ही है. विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम धामी ने कहा आम आदमी पार्टी से उन्हें किसी भी तरह का खतरा नहीं है.

CM धामी ने 'आप' को बताया देश के लिए खतरा

पढ़ें-सीएम धामी के पैरों पर गिड़गिड़ाती रही महिला उपनल कर्मी, बिना फरियाद सुनें चलते बने मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हरीश रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है उनका वह व्यक्तिगत रूप से सम्मान करते हैं लेकिन उनकी पार्टी ही इस समय उनको सीरियस नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस की तरफ से हरीश रावत मुख्यमंत्री चेहरा नहीं हैं, ऐसे में कांग्रेस को बताना चाहिए कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. उनके पास कोई भी नेतृत्व नहीं है. सभी लोग आपसी गुटबाजी में लड़ रहे हैं. उन्होंने हरीश रावत द्वारा मेच्योर और परिपक्व मुख्यमंत्री नहीं होने के सवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा हरीश रावत को उनसे ज्यादा अनुभव है, उम्र में भी ज्यादा हैं, लेकिन 2017 में हरीश रावत का अनुभव और परिपक्वता दिख गई. जनता को उनको अपना अनुभव दिखाया. उन्होंने बिना अनुभव के ही 6 महीनों में उत्तराखंड में बहुत विकास कार्य किए हैं.

पढ़ें- ओमीक्रोन और कोरोना के मामले बढ़े, सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल का किया निरीक्षण

चुनाव लड़ने के सवाल पर धामी ने एक बार फिर दोहराया कि वे खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा वह खटीमा में पैदा हुए हैं, खटीमा में ही पले बढ़े हैं. उनके क्षेत्र के लोगों ने सेवा करने के बार-बार अवसर दिया है. आज वह उनका मुख्य सेवक बने हैं. ऐसे में कहीं और से चुनाव लड़ने का मतलब ही नहीं होता है. सीएम धामी ने कहा खटीमा की जनता को मैं नहीं छोड़ सकता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.