ETV Bharat / state

19 जुलाई से हड़ताल पर रहेंगे सफाई कर्मचारी, सीएम धामी को भेजा ज्ञापन

प्रदेश के सफाई कर्मचारी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 19 जुलाई से हड़ताल पर रहेंगे.

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 9:55 PM IST

NAINITAL
नैनीताल

नैनीतालः प्रदेश भर के सफाई कर्मचारियों ने 19 जुलाई से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. लिहाजा इसके तहत प्रदेश भर में सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है. नैनीताल में आज देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ (Devbhoomi Safai Karamchari Sangh) ने कुमाउं कमिश्नर कार्यालय (Kumaon Commissioner Office) के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के नाम ज्ञापन भेजा.

गुरुवार को देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ ने सीएम को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजकर मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम दिया. कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 19 जुलाई से पहले कर्मचारियों की मांगों पर सरकार द्वारा विचार नहीं किया गया तो प्रदेश भर के सफाई कर्मचारी 19 जुलाई से कामकाज ठप कर देंगे. जिसकी जिम्मेदारी केवल राज्य सरकार की होगी.

सफाई कर्मचारियों ने 19 जुलाई से हड़ताल पर जाने की चेतावनी

ये भी पढ़ेंः कूलागाड़ पुल बहने से जनजीवन प्रभावित, जान जोखिम में डालने को मजबूर ग्रामीण

कर्मचारियों की मांगः राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों का वेतन मान बढ़ाया जाए. संविदा व आउटसोर्सिंग से नगर पालिका व नगर निगमों में काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाए. रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जाए. साथ ही राज्य सरकार के द्वारा जिन पदों को मृत घोषित किया है, उन्हें पुनर्जीवित किया जाए. राज्य में ठेकेदारों के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्त करने पर रोक लगाई जाए. लंबे समय से नगर निकाय पालिका में काम कर रहे कर्मचारियों को पदोन्नत कर कनिष्ठ सहायक व अन्य पदों पर पदोन्नत किया जाए.

कर्मचारियों की मांगः इसके अलावा कर्मचारियों ने मृतक आश्रित नियमावली में परिवर्तन, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, सफाई कर्मियों का जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा करने, सफाई कर्मियों को राज्य कर्मियों की भांति भत्ते दिए जाने, कर्मियों को आवंटित आवासों में मालिकाना हक देने, पर्यावरण मित्र पदनाम को संशोधित कर सफाई सैनिक नाम दिए जाने की मांग की है.

नैनीतालः प्रदेश भर के सफाई कर्मचारियों ने 19 जुलाई से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है. लिहाजा इसके तहत प्रदेश भर में सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है. नैनीताल में आज देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ (Devbhoomi Safai Karamchari Sangh) ने कुमाउं कमिश्नर कार्यालय (Kumaon Commissioner Office) के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के नाम ज्ञापन भेजा.

गुरुवार को देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ ने सीएम को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजकर मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम दिया. कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 19 जुलाई से पहले कर्मचारियों की मांगों पर सरकार द्वारा विचार नहीं किया गया तो प्रदेश भर के सफाई कर्मचारी 19 जुलाई से कामकाज ठप कर देंगे. जिसकी जिम्मेदारी केवल राज्य सरकार की होगी.

सफाई कर्मचारियों ने 19 जुलाई से हड़ताल पर जाने की चेतावनी

ये भी पढ़ेंः कूलागाड़ पुल बहने से जनजीवन प्रभावित, जान जोखिम में डालने को मजबूर ग्रामीण

कर्मचारियों की मांगः राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों का वेतन मान बढ़ाया जाए. संविदा व आउटसोर्सिंग से नगर पालिका व नगर निगमों में काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाए. रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जाए. साथ ही राज्य सरकार के द्वारा जिन पदों को मृत घोषित किया है, उन्हें पुनर्जीवित किया जाए. राज्य में ठेकेदारों के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्त करने पर रोक लगाई जाए. लंबे समय से नगर निकाय पालिका में काम कर रहे कर्मचारियों को पदोन्नत कर कनिष्ठ सहायक व अन्य पदों पर पदोन्नत किया जाए.

कर्मचारियों की मांगः इसके अलावा कर्मचारियों ने मृतक आश्रित नियमावली में परिवर्तन, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, सफाई कर्मियों का जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा करने, सफाई कर्मियों को राज्य कर्मियों की भांति भत्ते दिए जाने, कर्मियों को आवंटित आवासों में मालिकाना हक देने, पर्यावरण मित्र पदनाम को संशोधित कर सफाई सैनिक नाम दिए जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.