हल्द्वानी: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में हल्द्वानी कैंप कार्यालय में चाइल्ड लाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम ने बाल कल्याण समिति को जरूरतमंद बच्चों की देखभाल, उनका विकास और आधारभूत आवश्यकता को दुरुस्त करने पर जोर दिया.
बैठक में बेघर एवं अनाथ बच्चों की स्थिति पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जनपद में ऐसे 23 बच्चे समिति द्वारा चिन्हित किए गए हैं. वहीं, जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने डीएम को बताया कि इन बच्चों के पास दस्तावेज ना होने के कारण आधार कार्ड बनाने की समस्या आ रही है.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं विवि के दीक्षांत समारोह में कथित वित्तीय घपले का मामला, HC ने याचिका की निस्तारित
इस संबंध में जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति द्वारा इन बच्चों को सत्यापित कर तत्काल आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही डीएम ने इन बच्चों को रोजगार से जोड़ने के लिए उनकी सूची अनुसार कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने की जिम्मेदारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी को दी है.