हल्द्वानी: मुखानी थाना (Haldwani Mukhani Police Station) क्षेत्र के कमलुवागांजा निवासी एक महिला ने एक व्यक्ति पर जमीन बेचने के नाम पर 9 लाख ₹80 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पूरे मामले में मुखानी पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हल्द्वानी में जमीन बिक्री की धोखाधड़ी (Haldwani land sale fraud) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जमीन धोखाधड़ी के कई मामलों की जांच एसआईटी कर रही है, उसके बावजूद भी प्रॉपर्टी डीलर बेखौफ होकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. कमलुवागांजा निवासी महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि बोरा कॉलोनी निवासी दीपक सिंह बोरा से उसने 900 वर्ग फीट का प्लॉट लिया था. प्लॉट के बाबत दीपक सिंह बोरा के कहने पर अगस्त 2020 में पहली किश्त के तौर पर भूपाल सिंह बोरा के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 6 लाख 15 हजार रुपए जमा करा दिए, जबकि दूसरी किश्त के तौर पर 3 लाख 65 हजार रुपए नगद दीपक सिंह बोरा को दिये.
पढ़ें-हल्द्वानी में सिंचाई विभाग के कार्य में मिली धांधली, एई और जेई से वसूली के आदेश, EE बचे
दीपक बोरा से जब प्लॉट का बैनामा करने को कहा तो वो आनाकानी करने लगा. यहां तक की रुपए तक नहीं लौटा रहा है और उल्टा मारपीट और जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित महिला का कहना है कि वह छोटी सी दुकान चलाती है, जबकि उसका पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. पाई-पाई पैसा जोड़कर प्लॉट खरीदा है, लेकिन अब दीपक द्वारा धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत की गई है. वहीं वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.