ETV Bharat / state

पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

बच्चों की अश्लील फोटो सोशल मीडिया में अपलोड किए जाने को लेकर पुलिस ने आरोपी दिलशाद अंसारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं, मामले की जांच में पुलिस ने तथ्यों को सही पाया है.

हल्द्वानी
पोर्नोग्राफी मामले में चार्जशीट दाखिल
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 5:38 PM IST

हल्द्वानी: 2 जनवरी को बनफूलपुरा थाना क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चों के अश्लील फोटो और वीडियो को फेसबुक पर अपलोड किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर है, लेकिन पुलिस की जांच में तथ्यों को सही पाया गया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर आरोपी को के खिलाफ उच्च अधिकारियों को आरोप पत्र भेजा है.

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के आजाद नगर निवासी पेशे से मजदूर दिलशाद अंसारी ने 2 जनवरी को अपने फेसबुक पर छोटे-छोटे बच्चों के अश्लील वीडियो फोटो अपलोड किया था, जिसके बाद मामला ने तूल पकड़ा. पुलिस ने पूरे मामले में साइबर थाना देहरादून के माध्यम से जांच कराया गया तो फेसबुक आईडी दिलशाद अंसारी का निकला. मामले में पुलिस ने दिलशाद अंसारी को गिरफ्तार कर धारा 67B आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. मामले की जांच में पुलिस ने दिलशाद अंसारी के खिलाफ तथ्यों को सही पाया है और उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

ये भी पढ़ें: IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा लग रहे 4 आरोपी गिरफ्तार, इस तरह चलाते थे कारोबार

बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर है, पूरे मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि पोर्नोग्राफी का नैनीताल जनपद में यह पहला मामला दर्ज हुआ था. आरोपी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों का अश्लील वीडियो और फोटो फेसबुक पर लोड किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी.

हल्द्वानी: 2 जनवरी को बनफूलपुरा थाना क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चों के अश्लील फोटो और वीडियो को फेसबुक पर अपलोड किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर है, लेकिन पुलिस की जांच में तथ्यों को सही पाया गया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर आरोपी को के खिलाफ उच्च अधिकारियों को आरोप पत्र भेजा है.

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के आजाद नगर निवासी पेशे से मजदूर दिलशाद अंसारी ने 2 जनवरी को अपने फेसबुक पर छोटे-छोटे बच्चों के अश्लील वीडियो फोटो अपलोड किया था, जिसके बाद मामला ने तूल पकड़ा. पुलिस ने पूरे मामले में साइबर थाना देहरादून के माध्यम से जांच कराया गया तो फेसबुक आईडी दिलशाद अंसारी का निकला. मामले में पुलिस ने दिलशाद अंसारी को गिरफ्तार कर धारा 67B आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. मामले की जांच में पुलिस ने दिलशाद अंसारी के खिलाफ तथ्यों को सही पाया है और उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

ये भी पढ़ें: IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा लग रहे 4 आरोपी गिरफ्तार, इस तरह चलाते थे कारोबार

बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर है, पूरे मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि पोर्नोग्राफी का नैनीताल जनपद में यह पहला मामला दर्ज हुआ था. आरोपी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों का अश्लील वीडियो और फोटो फेसबुक पर लोड किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी.

Last Updated : Oct 17, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.