हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 1 किलो 10 ग्राम चरस बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक बोलेरो वाहन भी सीज किया है, जिससे चरस की तस्करी की जा रही थी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस अड्डे के पीछे जवाहर नगर के पास जब एक बोलेरो गाड़ी की रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 1 किलो 10 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई. मौके से गोपाल राम निवासी खन्स्यू धारी को गिरफ्तार किया गया गया है.
पढ़ें-हल्द्वानी में निर्माणाधीन मकान से अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चरस को पहाड़ से सस्ते दाम में लाकर हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने का पिछले काफी दिनों से काम कर रहा है. चरस की कीमत 1 लाख से अधिक की बताई जा रही है.