हल्द्वानी: केंद्र सरकार की एसएपी योजना के तहत हल्द्वानी शहर की सात मुख्य सड़कों का कायाकल्प होने जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार से 11.49 करोड़ का बजट जारी हुआ है. करीब 42 किलोमीटर लंबी सड़कों का सतह सुधारीकरण का काम किया जाएगा. योजना के तहत राज्य सरकार ने इन सड़कों को मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा चुकी है. जल्द ही निर्माण शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा एसएपी योजना के तहत हल्द्वानी क्षेत्र की 7 मुख्य सड़कों का सतह सुधारीकरण किया जाना है. उन्होंने बताया कि स्टेट मार्ग अंतर्गत रामनगर-कालाढूंगी, नरीमन चौराहे से गन्ना सेंटर, फुटूकुआं -मोटहल्दु स्टेट मार्ग, कॉलटैक्स से दमुआढुंगा, सुशीला तिवारी अस्पताल से गांधी स्कूल, टीपी नगर से हल्द्वानी मुख्य मार्ग और चांदनी चौक से प्रेमपुर लोशाली तक 42.3 किलोमीटर राज्य मार्ग का निर्माण होना है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा चुकी है.
पढ़ें- पिछले 4 साल से कैबिनेट का नहीं हुआ विस्तार, कांग्रेस ने BJP नेताओं को बताया अयोग्य
उन्होंने बताया कि इन राज्य मार्गों के सुधारीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने तेजी से काम किया. केंद्र सरकार ने 11.49 करोड़ का बजट जारी किया है. 15 मार्च से पहले सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. पिछले काफी दिनों से ये सभी राज्य मार्ग क्षतिग्रस्त हैं.