हल्द्वानी: हाल के वर्षों में शहर में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था दिनों दिन खराब हो रही है. ऐसे में पुलिस अब हल्द्वानी शहर की निगरानी हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से करना शुरू कर दिया है. जिससे होने वाले अपराधों पर लगाम और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.
हल्द्वानी के ट्रैफिक को अब कैमरों से कंट्रोल किया जाएगा. पुलिस ने मुख्य चौराहे में आईपी कैमरे लगा दिए हैं.आठ सबसे व्यस्त चौराह-तिराहों को लाउडस्पीकर से लैस कर पब्लिक अवेयरनेस सिस्टम भी लगाया है, जिसकी पुलिस कंट्रोल रूम से सीधे इसकी निगरानी की जा रही है. निगरानी के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का कैमरों की मदद से चालान भी काटा जा रहा है. हल्द्वानी में पुलिस ने शहर में 187 हाईटेक सीसीटीवी लगा दिए हैं, जबकि आठ जगह पब्लिक अनाउंस सिस्टम भी लगाए हैं.इसके लिए पुलिस बहुउद्देशीय भवन में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया है.
पढ़ें-लापरवाह चालकों ने भरा सरकारी खजाना, कुमाऊं में 8 महीने में वसूला 11.34 करोड़ जुर्माना
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि ट्रैफिक को नियंत्रित करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित हो रहे हैं. हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाने जाने से अपराधों में भी कमी आई है.कमांड एंड कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी भी लगाई गई है, जहां पुलिस 24 घंटे इसकी निगरानी कर रही है. पब्लिक एनाउंस सिस्टम से लगातार पुलिस ट्रैफिक नियंत्रित कर रही है. ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा ऑनलाइन चालान की भी कार्रवाई की जा रही है. अब नई व्यवस्था के तहत गलत पार्किंग, गलत ढंग से वाहन चलाने, बिना हेलमेट के चालान काटे जाएंगे.