रामनगर: सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने सोमवार दोपहर को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. रामनगर की बेटी प्रियांशी मित्तल ने 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक लाकर उत्तराखंड में दूसर स्थान हासिल किया है. प्रियांशी रामनगर के लिटिल स्कॉलर स्कूल की छात्रा है.
परिवार वालों को जैसे ही ये खबर मिली कि प्रियांशी मित्तल ने उत्तराखंड में दूसरा स्थान हासिल किया है उनकी खुशी की ठिकाना नहीं रहा. आस-पास पड़ोस के लोग और रिश्तेदार ने प्रियांशी मित्तल के घर जाकर और फोन पर उन्हें बधाई दी.
पढ़ें-सीबीएसई ने जारी किए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम, इस लिंक से देखें
प्रियांशी रामनगर के सराफा चौक पर रहती है. प्रियांशी की माता गृहणी हैं और उनके पिता का अपना बिजनेस है. प्रियांशी का छोटा भाई लिटिल स्कॉलर स्कूल में ही 8वीं का छात्र है.
प्रियांशी ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय परिवार के साथ अपने शिक्षकों को दिया है. प्रियांशी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करना चाहती हैं.
प्रियांशी की इस कामयाबी से उनकी माता सीमा मित्तल काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रियांशी ने साबित कर दिया किया कि बेटियां बोझ नहीं, बेटियां मान बढ़ाने वाली होती हैं.