नैनीताल: सीबीएसई स्कूलों में किताबें और बच्चों की यूनिफॉर्म बेचने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आर सी खुल्बे की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 2 सप्ताह के भीतर मामले में जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि नैनीताल के स्थानीय लोगों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम पत्र भेजकर कहा था कि सीबीएसई स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन मनमाने दामों पर स्कूल की यूनिफॉर्म और किताबें बेच रहा है. साथ ही अभिभावकों को स्कूल से ही किताबें खरीदने का दबाव बना रहे हैं. लिहाजा मामले का संज्ञान लिया जाए.
ये भी पढ़ें: विकासनगरः शासन-प्रशासन की बेरुखी बच्चों पर पड़ सकती है भारी, मुख्य गेट दे रहा हादसों को दावत
अभिभावकों द्वारा भेजे गए मुख्य न्यायाधीश के नाम पत्र को मुख्य न्यायाधीश ने पत्र पीआईएल मानते हुए मामले पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार को दो सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, नैनीताल के जिला शिक्षा अधिकारी और सीबीएसई को पक्षकार बनाते हुए मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद करने की कही है.