रामनगर: प्रदेशभर में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. वर्तमान में रामनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, तो वहीं, 12 से अधिक लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है. जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद भी यहां पर कोरोना मरीजों के लिए कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल नहीं बन पाया है. भाजपा नेता गणेश रावत ने रामनगर में कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल खुलवाने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक रामनगर में अब तक कोरोना से 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 300 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में हैं. इसके बावजूद यहां पर कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल नहीं बनाया जा सका है. भाजपा नेता गणेश रावत का कहना है कि महामारी के बढ़ने से काशीपुर और हल्द्वानी के निजी व सरकारी हॉस्पिटल में जगह नहीं बची है. ऐसे में रामनगर में वेणु नेत्र संस्थान अथवा किसी होटल जिसमें ऑक्सीजन व वेंटिलेटर से लैस 50 से डेढ़ सौ बेड का कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाए जाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: 124 साल का हुआ नैनीताल का ऐतिहासिक राजभवन, जानिए इतिहास
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात ध्यानी ने कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. ध्यानी का कहना है कि रामनगर का संयुक्त चिकित्सालय का अधिग्रहण करके 100 बेड का कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाना चाहिए. वेणु अस्पताल भी खाली पड़ा है, उसे भी कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाया जा सकता है. ये प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है कि उनका इस ओर ध्यान ही नहीं जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कुंभ संपन्न होने से पहले अखाड़ों के दो फाड़, बैरागियों ने भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद का गठन किया
विधायक दीवान सिंह बिष्ट का कहना है कि रामनगर में कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है. इसके लिए पीरुमदारा अस्पताल को चिह्नित किया गया है. उन्होंने कहा रामनगर का वेणु हॉस्पिटल और सावल्दें के कन्वेंशन सेंटर को भी चयनित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही कोविड डेडिकेटेड असप्ताल का निर्माण कराएगी.