हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली (Haldwani Lalkuan Kotwali) क्षेत्र के वन विकास डिपो नंबर- 4 के पास हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार बीच हाईवे पर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल (Haldwani bike rider injured) हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल को निजी वाहन से अस्पताल को भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि घायल के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने 108 आपातकालीन सेवा को फोन भी किया, लेकिन 108 सेवा वाहन काफी देर तक नहीं पहुंचा. घायल के शरीर से काफी खून बह गया था. जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से घायल को किच्छा अस्पताल (Haldwani Kichha Hospital) ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें-लक्सर में घड़ी की दुकान और नैनीताल में घर में लगी आग, बमुश्किल से पाया काबू
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार हल्द्वानी से किच्छा (Haldwani to Kichha) की तरफ जा रहा था. तभी पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बीच हाईवे में जा गिरा. घायल व्यक्ति किच्छा उधम सिंह नगर का बताया जा रहा है.