नैनीताल: रामगढ़ से हल्द्वानी जा रही एक कार बुधवार देर शाम अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के खाई से बाहर निकाला.
जानकारी के मुताबिक, हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि उन्हें बुधवार देर शाम सूचना मिली थी कि रामगढ़ के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार व्यक्ति का रेस्क्यू किया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.
पढ़ें- दीवान सिंह गुसाईं को विदेश भेजने का मामला, आरोपी मुजफ्फर नगर से गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त गजेंद्र सिंह निवासी मुक्तेश्वर के रूप में हुई है. गजेंद्र सिंह देर शाम रामगढ़ से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था. इसी बीच उनकी कार 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रामगढ़ सीएचसी भेज दिया है. गजेंद्र के दो छोटे बच्चे हैं. गजेंद्र पिकअप वाहन चलाकर अपने परिवार की गुजर-बसर करता था.