ETV Bharat / state

मेरठ से आए पर्यटकों की कार भीमताल झील में गिरी, ऐसे बची जान - झील में गिरी कार

मौके पर पहुंची और प्रशासन की टीम ने बाद में कार को झील से बाहर निकाला. हालांकि कार पूरी तरह झील में डूब चुकी थी.

nainital
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 6:31 AM IST

नैनीताल: भीमताल में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर झील में गिर गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने झील से युवक को बाहर निकाला. जिस कारण बड़ा हादसा होने टल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची गई थी.

पढ़ें- परीक्षा केंद्र को लेकर बेरोजगारों का चढ़ा पारा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जानकारी के मुताबिक कार सवार युवक अभिषेक अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आया हुआ था. वो परिवार को होटल में छोड़कर किसी काम से भीमताल जा रहा था. तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और भीमताल झील में जा गिरी.

भीमताल झील में गिरी कार

पढ़ें- नंदा देवी में देखे गए 5 शवों को बेस कैंप लाना चुनौती, विदेशी दूतावास से नहीं हो सका संपर्क

तभी मौके पर मौजूद लोगों ने झील में उतकर युवक की जान बचाई. मौके पर पहुंची और प्रशासन की टीम ने बाद में कार को झील से बाहर निकाला. कार पूरी तरह झील में डूब चुकी थी.

नैनीताल: भीमताल में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर झील में गिर गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने झील से युवक को बाहर निकाला. जिस कारण बड़ा हादसा होने टल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची गई थी.

पढ़ें- परीक्षा केंद्र को लेकर बेरोजगारों का चढ़ा पारा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जानकारी के मुताबिक कार सवार युवक अभिषेक अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आया हुआ था. वो परिवार को होटल में छोड़कर किसी काम से भीमताल जा रहा था. तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और भीमताल झील में जा गिरी.

भीमताल झील में गिरी कार

पढ़ें- नंदा देवी में देखे गए 5 शवों को बेस कैंप लाना चुनौती, विदेशी दूतावास से नहीं हो सका संपर्क

तभी मौके पर मौजूद लोगों ने झील में उतकर युवक की जान बचाई. मौके पर पहुंची और प्रशासन की टीम ने बाद में कार को झील से बाहर निकाला. कार पूरी तरह झील में डूब चुकी थी.

Intro:स्लग -कार झील 

रिपोर्ट-गौरव जोशी

स्थान-नैनीताल

एंकर-नैनीताल के भीमताल मे आज उस समय बडा हादसा होने से टल गया जब मेरठ के पर्यटको की कार अनियंत्रित होकर भीमताल झील मे गिर कर डूब गई,गनीमत रही की समय रहते स्थानीय लोगो ने कार चला रहे पर्यटक को रेस्क्यू कर झील से बाहर निकाल लिया,जिससे बडा हाडषा होने से टल गया।


Body:आपको बता दे की नैनीताल के भीमताल में स्विफ्ट डिजायर कार बाई सवार को बचाने के चक्कर मे खुद अनियंत्रित होकर भीमताल झील में जा गिर,,,स्विफ्ट कार मेरठ निवासी  पर्यटक की बताई जा रही है जो अपने परिवार को होटल मे छोड़कर किसी काम से भीमताल की तरफ को आ रहा था लेकिन सामने से आ रही बाइक वह भीमताल झील रेलिंग टूटी होने के कारण कार का पहिया स्लिप हो गया जिस कारण यह दुर्घटना हुई,,,





Conclusion:कार चला रहे युवक ने जैसे तैसे स्थानीय लोगों की मदद से अपने आप को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी फिलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है,, वही घटना के बाद पर्यटको की कार पूरी तरह से झील मे डूब गई,

बाइट- अभिषेक मेरठ निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.