हल्द्वानी: सरोवर नगरी नैनीताल और हल्द्वानी में पंचायत चुनावों का चुनावी प्रचार चरम पर हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों का जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. नैनीताल जिले में 27 जिला पंचायतों सीटों, 479 ग्राम पंचायत, 266 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 3789 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है. जो तीन चरणों में होंगे. 5 नवंबर को पहले चरण में, 11 अक्टूबर को दूसरे और 16 अक्टूबर को तीसरे चरण में चुनाव होगा.
बता दें कि पहले चरण में हल्द्वानी, रामनगर और भीमताल ब्लॉक में वहीं दूसरे चरण में कोटाबाग, धारी और रामगढ़ ब्लॉक और तीसरे चरण में बेतालघाट और ओखल कांडा ब्लॉक के लिए मतदान होगा.
वर्तमान में नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की कब्जा है. जबकि भीमताल विधानसभा सीट पर निर्दलीय का कब्जा जमाए हुए है. ऐसे में नैनीताल सीट बीजेपी के लिए नाक का सवाल बनी हुई है.
ये भी पढ़े: क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी का अपहरण, नाम वापसी को लेकर बनाया जा रहा था दबाव
गौर हो कि नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष सीटें महिला आरक्षित है. इन 27 सीटों में 9 महिला सीट ,4 अनुसूचित महिला, 1 पिछड़ी जाति महिला, 1 पिछड़ी जाति, 3 अनुसूचित पुरुष और 9 अनारक्षित सीटें हैं.
साथ ही नैनीताल जनपद में 8 ब्लॉक प्रमुखों में से हल्द्वानी ब्लाक में अनुसूचित महिला, धारी ब्लाक में अनुसूचित जाति , ओखल कांडा में महिला, बेतालघाट में महिला ,रामनगर में महिला, भीमताल,कोटाबाग और रामगढ़ में अनारक्षित सीटें हैं. इन चुनावों में नैनीताल जनपद के 377241 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.