रामनगर: मालधन चौड़ क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने ममेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
रामनगर कोतवाली के एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार तड़के तीन बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि मालधन चौड़ गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि इसी गांव के गौतमनगर नंबर-5 निवासी भगत सिंह (50) की उसी के ममेरे भाई प्रेम वीर राजपाल निवासी कुंडेश्वरी काशीपुर ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पढ़ें- बाइक सवार दंपति को पिकअप ने मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत
मृतक के बेटे राहुल ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रेमवीर की ससुराल उन्हीं के गांव में है. प्रेमवीर की पत्नी कुछ दिनों से अपने मायके आई हुई थी. प्रेमवीर भी तीन-चार दिन से यही पर था. सोमवार को प्रेमवीर व उसकी पत्नी का आपस में विवाद हो गया था. हालांकि उनके पिता भगत सिंह ने दोनों को समझा कर मामला शांत करा दिया था. इसके बाद भगत सिंह खेतों में गेहूं काटने चलने गए और शाम के घर पहुंचे. तभी फोन पर भी प्रेमवीर और भगत की कुछ बातचीत हुई.
राहुल के मुताबिक सोमवार रात को करीब 2.30 बजे प्रेमवीर व उसके दो साथी उनके घर पर आए और दरवाजे की कुंडी खटखटाई. इसके बाद जैसे ही उनके पिता भगत सिंह ने दरवाजा खोला तो प्रेमवीर ने तमंचा सटाकर उनके सीने पर फायर कर दिया. जिसके उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी का कहना है कि कल जब उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ तो उसके ममेरे भाई भगत सिंह ने उसका पक्ष नहीं लिया था. भगत सिंह ने ही प्रेमवीर की शादी कराई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.