रामनगर: सरकार द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर मालधन चौड़ क्षेत्र में बनाए गए पुल ने सरकार की पोल दी है. दरअसल गांव मालधन चौड़ स्थित तुमाड़िया डाम प्रथम और द्वितीय में जनता को सुविधा देने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पुल बनाने की घोषणा की गई थी. जिसके बाद कुछ समय पहले ही यह पुल बन कर तैयार हो गया था. लेकिन इन दिनों लगातार हो रही बारिश से यह पुल कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. जिससे पुल निर्माण में गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.
पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने आरोप लगाया कि जब तक क्षेत्र में पुल नहीं था, तब तक लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. पुल निर्माण के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन बरसात ने इस पुल की गुणवत्ता को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन पहली बारिश ने ही इस पुल को कई जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 'मिस्टर सिन्हा, मुझे तुरंत समाधान चाहिए'...मालन पुल टूटने पर भड़कीं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, आपदा सचिव को फटकार
वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल कांडपाल ने भी पुल निर्माण में की गई अनियमितता को लेकर सरकार और निर्माण एजेंसी पर सवाल करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में शनिवार को रामनगर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंच रही जिलाधिकारी वंदना सिंह से भी शिकायत करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से इस मामले में शिकायत कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी और जनता के पैसों का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर किसी को नहीं करने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ा मालन नदी पर बना पुल, ऋतु खंडूड़ी ने पहले ही कर दी थी 'भविष्यवाणी'