ETV Bharat / state

नैनीताल: ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन, 2,000 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम - ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपंन्न

कालाढुंगी के कोटाबाग में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ का समापन हो गया. इसमें 2000 बच्चों ने भाग लिया.

sports
खेल महाकुंभ
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 2:48 PM IST

कालाढूंगीः नैनीताल जिले के कालाढूंगी में रविवार को ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हो गया. अंतिम दिन राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में बालक-बालिका वालीबॉल व कबड्डी मैच का आयोजन हुआ. विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानन्द पांडे द्वारा प्रमाणपत्र वितरण किये गए.

इस दौरान बीईओ पांडे ने बताया कि ब्लाक स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जो छात्र जिले में होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं उन्हें जिलास्तर की प्रतियोगिता हेतु सूचित कर दिया जाएगा.

रविवार को हुए अंडर 14 बालक वर्ग कबड्डी में कालाढूंगी प्रथम व स्यात द्वितीय तथा डोला तृतीय रहे. अंडर 14 बालक वर्ग वालीबॉल में बजूनियाहल्दू प्रथम, नोदा द्वितीय तथा नयागांव तृतीय स्थान पर रहे.

खेल महाकुंभ संपंन्न.

अंडर 17 बालक वर्ग वालीबॉल में यूनिवर्सल कालाढूंगी प्रथम, कमोला द्वितीय तथा पवलगढ़ तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 21 बालक वर्ग वालीबॉल में कालाढूंगी प्रथम, चकलुवा द्वितीय तथा कालाढूंगी तृतीय स्थान पर रहे.

अंडर 14 बालका वर्ग वालीबॉल में बैलपड़ाव प्रथम, कालाढूंगी द्वितीय तथा चांदपुर तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 17 बालका वर्ग वालीबॉल में स्यात प्रथम, कालाढूंगी द्वितीय तथा चांदपुर तृतीय स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक उपचुनाव परिणामः 15 में से भाजपा को 11 सीटों पर बढ़त

अंडर 21 बालका वर्ग वालीबॉल में बैलपड़ाव प्रथम, कालाढूंगी द्वितीय तथा चांदपुर तृतीय स्थान पर रहे. शिक्षा अधिकारी भास्करानन्द पांडेय ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार 2 लाख 13 हजार की धनराशि विजेता खिलाड़ियों को दी गई है.

कालाढूंगीः नैनीताल जिले के कालाढूंगी में रविवार को ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हो गया. अंतिम दिन राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में बालक-बालिका वालीबॉल व कबड्डी मैच का आयोजन हुआ. विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानन्द पांडे द्वारा प्रमाणपत्र वितरण किये गए.

इस दौरान बीईओ पांडे ने बताया कि ब्लाक स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जो छात्र जिले में होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं उन्हें जिलास्तर की प्रतियोगिता हेतु सूचित कर दिया जाएगा.

रविवार को हुए अंडर 14 बालक वर्ग कबड्डी में कालाढूंगी प्रथम व स्यात द्वितीय तथा डोला तृतीय रहे. अंडर 14 बालक वर्ग वालीबॉल में बजूनियाहल्दू प्रथम, नोदा द्वितीय तथा नयागांव तृतीय स्थान पर रहे.

खेल महाकुंभ संपंन्न.

अंडर 17 बालक वर्ग वालीबॉल में यूनिवर्सल कालाढूंगी प्रथम, कमोला द्वितीय तथा पवलगढ़ तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 21 बालक वर्ग वालीबॉल में कालाढूंगी प्रथम, चकलुवा द्वितीय तथा कालाढूंगी तृतीय स्थान पर रहे.

अंडर 14 बालका वर्ग वालीबॉल में बैलपड़ाव प्रथम, कालाढूंगी द्वितीय तथा चांदपुर तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 17 बालका वर्ग वालीबॉल में स्यात प्रथम, कालाढूंगी द्वितीय तथा चांदपुर तृतीय स्थान पर रहे.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक उपचुनाव परिणामः 15 में से भाजपा को 11 सीटों पर बढ़त

अंडर 21 बालका वर्ग वालीबॉल में बैलपड़ाव प्रथम, कालाढूंगी द्वितीय तथा चांदपुर तृतीय स्थान पर रहे. शिक्षा अधिकारी भास्करानन्द पांडेय ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार 2 लाख 13 हजार की धनराशि विजेता खिलाड़ियों को दी गई है.

Intro:कालाढुंगी मैं हुआ कोटाबाग ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ का समापन जिसमे 2000 बच्चों ने किया प्रतिभाग। खेल महाकुम्भ मैं एथलेटिक्स, खो खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी गेम खिलाये गए।Body:कालाढूंगी मैं रविवार को ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हो गया। अंतिम दिन राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में बालक बालिका वालीबॉल व कबड्डी का आयोजन हुआ। विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानन्द पांडे द्वारा प्रमाणपत्र वितरण किये गए। इस दौरान बीईओ पांडे ने बताया कि ब्लाक कोटाबाग स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जो जिले में होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं उन्हें जिला स्तर की प्रतियोगिता हेतु सूचित कर दिया जाएगा। रविवार को हुए खेल में अंडर 14 बालक वर्ग कबड्डी में कालाढूंगी प्रथम व स्यात द्वितीय तथा डोला तृतीय रहे।अंडर 14 बालक वर्ग वालीबॉल में बजूनियाहल्दू प्रथम व नोदा द्वितीय तथा नयागांव तृतीय स्थान पर रहे।अंडर 17 बालक वर्ग वालीबॉल में यूनिवर्सल कालाढूंगी प्रथम व कमोला द्वितीय तथा पवलगढ़ तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 21 बालक वर्ग वालीबॉल में कालाढूंगी प्रथम व चकलुवा द्वितीय तथा कालाढूंगी तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालका वर्ग वालीबॉल में बैलपड़ाव प्रथम व कालाढूंगी द्वितीय तथा चांदपुर तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 17 बालका वर्ग वालीबॉल में स्यात प्रथम व कालाढूंगी द्वितीय तथा चांदपुर तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 21 बालका वर्ग वालीबॉल में बैलपड़ाव प्रथम व कालाढूंगी द्वितीय तथा चांदपुर तृतीय स्थान पर रहे।Conclusion:कोटाबाग ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानन्द पांडेय ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया और बताया कि जो बच्चे ब्लॉक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किए वो जिला स्तर पर खेलेंगे और साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार 2,13000 की धनराशि विजेता बच्चों को दिए गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.