ETV Bharat / state

मदन कौशिक ने रामनगर के आपदाग्रस्त इलाकों का किया दौरा, विस्थापन पर ये बोले - BJP state president Madan Kaushik reached Ramnagar

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज रामनगर पहुंचे. उन्होंने आपदाग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया. सुंदरखाल के लोगों के विस्थापन पर कौशिक ने कहा कि काफी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है. जल्द समाधान किया जाएगा.

bjp-state-president-madan-kaushik-reached-ramnagar
रामनगर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 4:33 PM IST

रामनगर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं. इस दौरान वे आपदाग्रस्त इलाकों में जाकर प्रभावितों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में मदन कौशिक आज रामनगर पहुंचे. ईटीवी भारत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से सुंदरखाल व चुकुम के विस्थापन को लेकर सवाल किये. इसके साथ ही गर्जिया मंदिर की स्थिति को लेकर भी मदन कौशिक से सवाल किये गये.

ईटीवी भारत के सवाल के जवाब में मदन कौशिक ने कहा कि सुंदरखाल में विस्थापन को लेकर काफी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात भी की है. उन्होंने कहा कि यहां से जाने के बाद मुख्यमंत्री से वार्ता कर इसमें कोई न कोई रास्ता निकाल कर इसका समाधान निकाला जाएगा.

रामनगर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक

पढ़ें- ETV भारत के सवाल पर बोले अमित शाह, आपदा से निपटने को जल्द बनेगा रिसर्च एवं अपग्रेडेशन इंस्टीट्यूट

साथ ही गर्जिया मंदिर में नदी की रेत भरने की वजह से नदी का स्तर बढ़ने और लगातार बाढ़ के खतरे का आशंका को भी मदन कौशिक के सामने रखा. साथ ही नदी को गहरा किए जाने को लेकर भी सवाल किया. जिस पर मदन कौशिक ने कहा इस पर हमारे कार्यकर्ताओं ने भी जिलाधिकारी से बातचीत की है. मेरे द्वारा भी मामले का संज्ञान लिया गया है. दो-चार दिन में ही जिलाधिकारी द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी.

रामनगर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं. इस दौरान वे आपदाग्रस्त इलाकों में जाकर प्रभावितों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में मदन कौशिक आज रामनगर पहुंचे. ईटीवी भारत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से सुंदरखाल व चुकुम के विस्थापन को लेकर सवाल किये. इसके साथ ही गर्जिया मंदिर की स्थिति को लेकर भी मदन कौशिक से सवाल किये गये.

ईटीवी भारत के सवाल के जवाब में मदन कौशिक ने कहा कि सुंदरखाल में विस्थापन को लेकर काफी कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात भी की है. उन्होंने कहा कि यहां से जाने के बाद मुख्यमंत्री से वार्ता कर इसमें कोई न कोई रास्ता निकाल कर इसका समाधान निकाला जाएगा.

रामनगर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक

पढ़ें- ETV भारत के सवाल पर बोले अमित शाह, आपदा से निपटने को जल्द बनेगा रिसर्च एवं अपग्रेडेशन इंस्टीट्यूट

साथ ही गर्जिया मंदिर में नदी की रेत भरने की वजह से नदी का स्तर बढ़ने और लगातार बाढ़ के खतरे का आशंका को भी मदन कौशिक के सामने रखा. साथ ही नदी को गहरा किए जाने को लेकर भी सवाल किया. जिस पर मदन कौशिक ने कहा इस पर हमारे कार्यकर्ताओं ने भी जिलाधिकारी से बातचीत की है. मेरे द्वारा भी मामले का संज्ञान लिया गया है. दो-चार दिन में ही जिलाधिकारी द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.