ETV Bharat / state

भाजपा ने धामी सरकार के एक साल को बताया ऐतिहासिक उपलब्धि, विपक्ष पर साधा निशाना

एक ओर जहां धामी सरकार के बजट को लेकर कांग्रेस विरोध में मुखर है. वहीं बीजेपी नेता बजट को ऐतिहासिक बता रहे हैं. बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. साथ ही बीजेपी धामी सरकार के एक साल के कार्यकाल को बेहतरीन बता रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 10:01 AM IST

भाजपा ने धामी सरकार के एक साल को बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

हल्द्वानी: धामी सरकार बजट पेश करने के बाद बजट की उपलब्धियों को गिनाने के लिए जगह-जगह प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुई है. इसी के तहत पूर्व सांसद बलराज पासी हल्द्वानी पहुंचे. पासी ने भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में बजट सत्र को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल विकास में बाधा डालने का काम कर रहा है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में देखा गया कि किस तरह से विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा सत्र की गरिमा को तार-तार किया. पासी ने कहा कि धामी सरकार ने बजट को आम आदमी और सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इससे प्रदेश की अभूतपूर्व विकास होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पिछले 5 सालों में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और पलायन रोकने के लिए कई तरह की योजनाएं लाई है. जिससे कि पहाड़ पर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त होने के साथ-साथ पहाड़ों से पलायन भी रुका है. उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में उत्तराखंड हिमाचल की तर्ज पर काम कर रहा है और उत्तराखंड के युवा अब गांव में ही अपना स्टार्टअप शुरू कर रोजगार को अपना रहे हैं.
पढ़ें-हल्द्वानी मंडी में अब फल,सब्जियों की होगी ग्रेडिंग, किसानों को उपज का मिलेगा उचित मूल्य

हल्द्वानी में कई अधूरे पड़े विकास कार्यों के सवाल पर उन्होंने कहा कि धामी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरे होने जा रहा है. 1 साल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहतर काम किया है. कुछ योजनाओं का काम अधर में लटका हुआ है, जिसे जल्द सरकार पूरा करने जा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावना हैं. इसको देखते हुए सरकार पर्यटन के क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही है. युवाओं को पर्यटन से रोजगार भी मिल रहा है. पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पर जोर दिया गया है. सरकार ने मिशन एप्पल से लेकर उद्यान विभाग तक के लिए भारी भरकम बजट दिया है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम केवल आरोप-प्रत्यारोप करना है और भाजपा सरकार के विकास कार्यों में कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. लेकिन बीजेपी सरकार में पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने की भी कार्रवाई की गई है.

भाजपा ने धामी सरकार के एक साल को बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

हल्द्वानी: धामी सरकार बजट पेश करने के बाद बजट की उपलब्धियों को गिनाने के लिए जगह-जगह प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुई है. इसी के तहत पूर्व सांसद बलराज पासी हल्द्वानी पहुंचे. पासी ने भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में बजट सत्र को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल विकास में बाधा डालने का काम कर रहा है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में देखा गया कि किस तरह से विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा सत्र की गरिमा को तार-तार किया. पासी ने कहा कि धामी सरकार ने बजट को आम आदमी और सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इससे प्रदेश की अभूतपूर्व विकास होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पिछले 5 सालों में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और पलायन रोकने के लिए कई तरह की योजनाएं लाई है. जिससे कि पहाड़ पर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त होने के साथ-साथ पहाड़ों से पलायन भी रुका है. उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में उत्तराखंड हिमाचल की तर्ज पर काम कर रहा है और उत्तराखंड के युवा अब गांव में ही अपना स्टार्टअप शुरू कर रोजगार को अपना रहे हैं.
पढ़ें-हल्द्वानी मंडी में अब फल,सब्जियों की होगी ग्रेडिंग, किसानों को उपज का मिलेगा उचित मूल्य

हल्द्वानी में कई अधूरे पड़े विकास कार्यों के सवाल पर उन्होंने कहा कि धामी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरे होने जा रहा है. 1 साल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहतर काम किया है. कुछ योजनाओं का काम अधर में लटका हुआ है, जिसे जल्द सरकार पूरा करने जा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावना हैं. इसको देखते हुए सरकार पर्यटन के क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही है. युवाओं को पर्यटन से रोजगार भी मिल रहा है. पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पर जोर दिया गया है. सरकार ने मिशन एप्पल से लेकर उद्यान विभाग तक के लिए भारी भरकम बजट दिया है.

उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम केवल आरोप-प्रत्यारोप करना है और भाजपा सरकार के विकास कार्यों में कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. लेकिन बीजेपी सरकार में पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने की भी कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Mar 21, 2023, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.