रामनगर: बीते कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही थी. पीएम मोदी के आह्वान की संकल्पना को मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा किसान मोर्चा सक्रिय हो गया. आत्मनिर्भर भारत के लिए शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा ने छोई गांव में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान और किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता की भावना, समता मूलक समाज का निर्माण एवं देश में फैल रही कोरोना बीमारी से समाज किस तरह जागरूक रहे, इसे लेकर जानकारी दी गई. इस दौरान मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग बताते हुए उनका वितरण भी करवाया गया.
पढ़ें- सर्विस के बाद हो रहा था ट्रायल, देखते ही देखते मिनटों में खाक हुई एक करोड़ की मर्सिडीज
वहीं, इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी ने बताया कि हम नैनीताल और उधमसिंहनगर जिले के सभी बूथों पर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान मास्क और सैनिटाइजर के वितरण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी लोगों को जागरूक किया.