हल्द्वानी: कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्नाटक में सरकार को अस्थिर करने और विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लालकुआं में प्रदर्शन किया. स्टेशन चौराहे के पास इकट्ठा हुए कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार कांग्रेस शासित राज्यों में अस्थिरता फैलाने का काम कर रही है. इससे पूर्व उत्तराखंड में भी भाजपा ऐसा कर चुकी है. और कई अन्य राज्यों में लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप भाजपा पर पहले ही लग चुका है. अब कर्नाटक की सरकार को गिराने के लिए भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग तक उतर आई है.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हॉर्स ट्रेडिंग की नीतियों की निंदा करते हुए स्टेशन चौराहे पर पुतला दहन किया. इसके साथ ही लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए भाजपा को अपनी आदतों से बाज आने की चेतावनी भी दी.