कालाढूंगीः प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. इसका जीता जागता उदाहरण है 62 वर्षीय भीम सिंह वैध हैं. इन्होंने इस उम्र में तीन गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है और साथ ही युवाओं के लिए भी प्रेरणा के स्रोत बने हैं. इन्हें देखकर युवाओं में भी जोश देखने को मिलेगा.
बता दें कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कालाढूंगी के धमोला निवासी भीम सिंह वैध ने तीन गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. भीम सिंह ने 100 मीटर 200 मीटर दौड़ व गोला फेंक में गोल्ड मेडल जीते हैं. कालाढूंगी के खेल प्रेमी भीम सिंह ने बताया कि वह अब मार्च में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जो लखनऊ में आयोजित होगी. भीम सिंह इससे पहले भी विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर क्षेत्र का नाम रोशन करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः शुक्लाफांटा पर्यटन महोत्सव का आगाज, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
इसके साथ ही भीम सिंह वैध ने बताया कि मास्टर्स एथलेटिक्स गेम्स में उम्र की कोई सीमा नहीं है. उन्होंने बताया कि जीवन में खेल का बहुत महत्व है. आपका शारीरिक और मानसिक स्तर दुरुस्त रहता है. साथ ही युवाओं को भी खेलों से जुड़ने और खेलों में प्रतिभाग करने की बात कही.