नैनीताल: लॉकडाउन के तीसरे चरण में नैनीताल में हालात नियंत्रण में है. सरोवर नगरी में लोगों को जरूरत के सामान अब सामानी से बाजारों में मिलने लगे हैं. नैनीताल के सब्जी मंडी में लोग सुबह ही सब्जियां खरीदने पहुंच जाते हैं और 11 बजने के बाद मंडी परिसर में सन्नाटा छा जाता है.
लॉकडाउन में छूट के दौरान नैनीताल के लोग सुबह ही खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं. शहर के बाजारों में दोपहर 2 बजे के बाद सन्नाटा फैल जाता है. लॉकडाउन में छूट शाम 4 बजे तक दी जा रही है. लेकिन लोग सुबह ही खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के WAR ROOM से देहरादून की 'निगहबानी', ऐसी हो रही LIVE मॉनिटरिंग
लॉकडाउन के तीसरे चरण में अब नैनीताल के व्यापारी कुछ समय के लिए ट्रांसपोर्ट सहित ट्रैवलिंग की छूट देने की मांग कर रहे हैं. ताकि व्यापारी वर्ग लोगों की जरूरत का सामान अपने दुकानों के लिए ला सकें.