हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी मंडी में खड़े ट्रक से राशन चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी के नवीन मंडी में 11 फरवरी को राशन से भरे ट्रक से रिफाइंड की कई पेटियां, तेल, चावल की बोरी चोरी हो गई थी. पुलिस ने मामले पर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है. आरोपी एक ऑटो चालक है.
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि 11 फरवरी की रात को मंडी में राशन से लोड एक ट्रक से राशन की चोरी कर ली गई थी. जिसमें रिफाइंड के पैकेट के अलावा चावल की बोरी, सरसों के तेल के कनस्तर चोरी कर लिए गए थे. चोरी के सामान की कीमत 50 हजार रुपये से अधिक थी. मंडी के व्यापारी अंजन गुप्ता द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
ये भी पढ़ेंः लक्सर: चार दिन पहले हुई लाखों की चोरी का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जांच पड़ताल में सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक ऑटो चालक को शक के घेरे में लेते हुए जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक, एक ऑटो चालक ट्रक को सामान ऑटो में लोड करते हुए देखा गया है. इसके बाद खोजबीन करने पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी भारत कश्यप निवासी जीतपुर नेगी को रविवार देर रात फायर स्टेशन के सामने ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद आरोपी ने चोरी की बात कबूली. पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी का माल बरामद कर लिया है.