ETV Bharat / state

रामनगर पुलिस के इकबाल को चुनौती! हथियारबंद बदमाशों ने रिसॉर्ट पर किया कब्जा

रामनगर से 5 किलोमीटर दूर कंचनपुर छोई में स्थित समसारा एमरोल्ड रिसॉर्ट में दिनदहाड़े हत्यारों से लैस कुछ बदमाश अचानक रिसॉर्ट में घुस गए और वहां मौजूद स्टाफ को बंदूक दिखा कर जबरन बाहर निकाल दिया और रिसॉर्ट पर कब्जा कर लिया. मामले में शिकायत के बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

Armed miscreants captured Samsara resort
समसारा रिसॉर्ट पर कब्जा
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 6:07 PM IST

रामनगर: हल्द्वानी-रामनगर मुख्य मार्ग पर छोई कंचनपुर के पास बने समसारा रिसॉर्ट पर हथियारबंद बदमाशों ने कब्जा कर लिया है. बदमाशों ने हत्यार की नोंक पर डरा धमकाकर रिसॉर्ट में मौजूद स्टाफ को बाहर निकाला. हैरानी की बात यह है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने घटना पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है.

बता दें कि रामनगर से 5 किलोमीटर दूर कंचनपुर छोई में स्थित समसारा एमरोल्ड रिसॉर्ट में दिनदहाड़े हत्यारों से लैस कुछ बदमाश अचानक रिसॉर्ट में घुस गए और वहां मौजूद स्टाफ को बंदूक दिखा कर जबरन बाहर निकाल दिया. फिर पूरे रिसॉर्ट पर अपना कब्जा जमा लिया.

मामले में समसारा एमरोल्ड होटल एंड मैनेजमेंट के प्रबंधक ने कोतवाली में तहरीर दी. तहरीर में उन्होंने कहा कि समसारा कंचनपुर छोई में काशीपुर निवासी अमरपाल सिंह, बहल पेपर मिल वाला, नरेश जाझी और दिल्ली निवासी कपिल बतरा लगभग 50 से ज्यादा बंदूकधारियों के साथ रिसॉर्ट के अंदर घुस आए और सभी कर्मचारियों को बंदूक की नोंक पर बाहर निकाल दिया.

ये भी पढ़ें: देहरादून में BSP नेता मोहम्मद इकबाल की 75 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, मनी लॉन्ड्रिंग में ED की कार्रवाई

रिसॉर्ट प्रबंधक ने कहा कि उनको और उनके पूरे स्टाफ को रिसॉर्ट के अंदर घुस कर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने कहा, ये रिजॉर्ट हमारा है. इसे तुरंत खाली करो और पूरे रिजॉर्ट की चाबी हमारे पास रख दो.

वहीं पुलिस को दी शिकायत में प्रबंधक ने बताया कि मानिला रिसॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड से लीज पर लेकर एमराल्ड कंपनी द्वारा यह रिसॉर्ट चलाया जा रहा है. जिस पर मानिला रिसॉर्ट से जुड़े कुछ लोगों ने काशीपुर और बाजपुर से बदमाशों को बुलाकर कब्जा कर लिया है.

समसारा एमराल्ड ने पुलिस से कहा इस घटना की उनके पास वीडियोग्राफी और फोटो भी है. एमराल्ड ने पुलिस से इस मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. रिसॉर्ट कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. जबकि बंदूक की नोंक पर कब्जा करने वाले अभी रिजॉर्ट के अंदर मौजूद हैं. वहीं, पूरे मामले में रामनगर पुलिस अपनी प्रतिक्रिया देने से बच रही है.

रामनगर: हल्द्वानी-रामनगर मुख्य मार्ग पर छोई कंचनपुर के पास बने समसारा रिसॉर्ट पर हथियारबंद बदमाशों ने कब्जा कर लिया है. बदमाशों ने हत्यार की नोंक पर डरा धमकाकर रिसॉर्ट में मौजूद स्टाफ को बाहर निकाला. हैरानी की बात यह है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने घटना पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है.

बता दें कि रामनगर से 5 किलोमीटर दूर कंचनपुर छोई में स्थित समसारा एमरोल्ड रिसॉर्ट में दिनदहाड़े हत्यारों से लैस कुछ बदमाश अचानक रिसॉर्ट में घुस गए और वहां मौजूद स्टाफ को बंदूक दिखा कर जबरन बाहर निकाल दिया. फिर पूरे रिसॉर्ट पर अपना कब्जा जमा लिया.

मामले में समसारा एमरोल्ड होटल एंड मैनेजमेंट के प्रबंधक ने कोतवाली में तहरीर दी. तहरीर में उन्होंने कहा कि समसारा कंचनपुर छोई में काशीपुर निवासी अमरपाल सिंह, बहल पेपर मिल वाला, नरेश जाझी और दिल्ली निवासी कपिल बतरा लगभग 50 से ज्यादा बंदूकधारियों के साथ रिसॉर्ट के अंदर घुस आए और सभी कर्मचारियों को बंदूक की नोंक पर बाहर निकाल दिया.

ये भी पढ़ें: देहरादून में BSP नेता मोहम्मद इकबाल की 75 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, मनी लॉन्ड्रिंग में ED की कार्रवाई

रिसॉर्ट प्रबंधक ने कहा कि उनको और उनके पूरे स्टाफ को रिसॉर्ट के अंदर घुस कर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने कहा, ये रिजॉर्ट हमारा है. इसे तुरंत खाली करो और पूरे रिजॉर्ट की चाबी हमारे पास रख दो.

वहीं पुलिस को दी शिकायत में प्रबंधक ने बताया कि मानिला रिसॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड से लीज पर लेकर एमराल्ड कंपनी द्वारा यह रिसॉर्ट चलाया जा रहा है. जिस पर मानिला रिसॉर्ट से जुड़े कुछ लोगों ने काशीपुर और बाजपुर से बदमाशों को बुलाकर कब्जा कर लिया है.

समसारा एमराल्ड ने पुलिस से कहा इस घटना की उनके पास वीडियोग्राफी और फोटो भी है. एमराल्ड ने पुलिस से इस मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. रिसॉर्ट कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. जबकि बंदूक की नोंक पर कब्जा करने वाले अभी रिजॉर्ट के अंदर मौजूद हैं. वहीं, पूरे मामले में रामनगर पुलिस अपनी प्रतिक्रिया देने से बच रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.