रामनगर: शहर के एकमात्र निजी कोविड अस्पताल की लगातार मनमानी की शिकायतें मिल रही हैं. शिकायतों पर रोक लगाने को लेकर प्रशासन ने नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है. वहीं, पिछले दो दिनों में रामनगर में 77 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें, रामनगर के ग्राम पीरुमदारा स्थित प्राइवेट अस्पताल को प्रशासन ने कोविड अस्पताल बनाया है. अस्पताल में उपचार के लिए जाने वाले कई मरीजों व उनके तीमारदारों द्वारा अस्पताल प्रशासन पर उपचार के दौरान मनमाने ढंग से वसूली की जा रही है. साथ ही स्टाफ द्वारा अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है. लगातार शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने नोडल अधिकारी की तैनाती कर दी है.
नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि अस्पताल पर लगातार लग रहे आरोपों को गंभीरता से लेते हुए शासन के निर्देश पर रामनगर के श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कटियार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी अस्पताल में जाकर लग रहे आरोपों की जांच करने के साथ ही बेडों की उपलब्धता को भी परखेंगे. साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य भी वसूलने के मामले की जांच की जाएगी.
पढ़ें- ऋषिकेश एम्स के दो मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि
वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट विधायक दीवान सिंह बिष्ट के साथ नगर के ब्लू आर्किड होटल पहुंचे. जहां उन्होंने मौजूद अधिकारियों के साथ वैक्सीन को लेकर विस्तार से चर्चा की. जिला अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की वैक्सीन लगाने के दौरान असुविधा ना हो इसको लेकर अधिकारियों से कहा गया. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन को लेकर हाल में हुई परेशानियों को शीघ्र ही दुरुस्त किया जाएगा.