रामनगर: उत्तराखंड में खेल प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, जो राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा से देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. लेकिन इस सब के इतर प्रदेश में संसाधनों की कमी भी किसी से छिपी नहीं है, जिससे प्रतिभा दम तोड़ देती है. रामनगर इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा में पड़ने वाले अमन ने राज्य स्तरीय तैराकी में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. लेकिन अब नेशनल तैराकी में प्रतिभाग करने के लिए अमन को प्रैक्टिस के लिए स्विमिंग पूल तक नहीं मिल पा रहा है, जो किसी विडंबना से कम नहीं है.
रामनगर के पुछड़ी ग्राम के रहने वाले अमन ने राज्य स्तरीय तैराकी में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. वहीं अब अमन को नेशनल तैराकी में प्रतिभाग करना है. लेकिन प्रैक्टिस करने के लिए अमन को स्विमिंग पूल तक नहीं मिल पा रहा है. अमन गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. अमन के पिता का पूर्व में देहावसान हो चुका है और भाई बीमार रहता है. जबकि मां मजदूरी कर घर का पूरा खर्चा चलाती हैं. अमन के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह तैराकी का प्रशिक्षण ले सके. वहीं अमन ने बताया कि उसने अपनी मेहनत से राज्य स्तर पर स्विमिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
पढ़ें-धामी ने किया 'मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना' का शुभारंभ, 250 बेड के हॉस्टल बनेंगे
कहा कि उसे आगे की तैयारी के लिए स्विमिंग पूल उपलब्ध नहीं हो पा रही है. साथ ही इतने रुपए भी नहीं है कि वो स्विमिंग पूल का खर्चा उठा सके. अमन ने कहा कि परिवार की पूरी जिम्मेदारी मां के कंधे पर है और घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. कहा कि मैंने जितनी स्विमिंग भी सीखी है कोसी नदी में ही सीखी है. अलग से किसी स्विमिंग पूल में सीखने का कभी मौका ही नहीं मिला. अमन ने कहा कि उसे बेहतर प्रैक्टिस का मौका मिलता है तो वो नेशनल लेवल में पदक झटक सकते हैं. कहा कि खेल प्रशिक्षक मानस शाह के सामने अपना प्रस्ताव रखा, उनकी बदौलत ही उसे मौका मिला है.
पढ़ें-मसूरी में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, इन टीमों ने ट्रॉफी पर किया कब्जा
अब मेरे सामने राष्ट्रीय स्तर पर कुछ करने की चुनौती है.वहीं अमन की मदद करने वाले शिक्षक नवेंदु मठपाल ने कहा कि शिक्षक साथी मानस शाह व नवीन जोशी की बदौलत अमन ने राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि बीते दिन अमन ने बताया कि उसे तैराकी के लिए स्विमिंग पूल नहीं मिल पा रहा है, जिसके लिए हम प्रयासरत हैं. अमन को प्रैक्टिस के लिए स्विमिंग पूल मिलने पर निश्चित ही वह राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेगा.