हल्द्वानी: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे चरम पर है. रोजाना हजारों की संख्या श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर रहे हैं, लेकिन यात्रा में अव्यवस्थाएं भी सामने आ रही हैं. जिस पर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि सरकार चारधाम यात्रा को लेकर बेहतर तरीके से काम कर रही है और सभी तरह की व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. कोरोना महामारी के चलते यात्रा दो साल प्रभावित रहा, लेकिन इस बार चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा सकता है.
केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने चारधाम में 6 हजार की कैपेसिटी के जगह 24 हजार लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में सरकार ने अब वीआईपी दर्शन बंद करने के साथ-साथ व्यवस्थाओं को ठीक करने का काम किया है. श्रद्धालुओं को बिना रजिस्ट्रेशन और मेडिकल टेस्ट के यात्रा की अनुमति नहीं दी जा रही है. चारधाम यात्रा में जो भी मौतें हुई है, वो बीमारी के कारण मौतें हुई हैं. जो चिंता का विषय है, लेकिन सरकार ने अब ऐसी व्यवस्था कर दी है कि जो भी श्रद्धालु यात्रा पर जा रहे हैं, उनका मेडिकल चेकअप करने के बाद ही भेजा जा रहा है. जिससे लोगों को यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कतें न हो.
ये भी पढ़ेंः आज सोनप्रयाग बाजार बंद, पंजीकरण अनिवार्यता खत्म करने और यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार की मांग
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर केंद्र सरकार भी गंभीर है और सरकार इस पर नजर बनाई हुई है. चारधाम यात्रा में बहुत से ऐसे यात्री हैं, जो बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचे हैं, लेकिन सरकार उनके लिए भी व्यवस्था कर रही है. ऐसे में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है. चारधाम यात्रा मार्ग पर सरकार और प्रशासन बेहतर काम कर रहा है. यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. प्रशासन भी क्षमता के अनुसार अब यात्रा मार्ग पर लोगों को भेज रही है. जिससे किसी तरह की कोई कठिनाई न हो.
ये भी पढ़ेंः चारधाम में श्रद्धालुओं की मौत पर बोले CM धामी, 'न करें दुष्प्रचार, पहुंच रहे क्षमता से अधिक यात्री'