ETV Bharat / state

पालघर मॉब लिंचिंग: सांसद अजय भट्ट ने की निंदा, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या की घटना की कड़ी निंदा की है. साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ajay bhatt
नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने की पालघर मॉब लिंचिंग की निंदा.
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 11:38 AM IST

हल्द्वानी: महाराष्ट्र के पालघर में बीते 16 अप्रैल को दो साधुओं और उनके ड्राइवर की मॉब लिंचिंग के मामले पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट की प्रतिक्रिया सामने आयी है. सांसद अजय भट्ट ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किये.

पालघर मॉब लिंचिंग की सांसद अजय भट्ट ने की निंदा.

सांसद अज भट्ट ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. महाराष्ट्र में भीड़ द्वारा साधु-संतों पर हमला किया जाना जघन्य अपराध है. इस घटना के सभी दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.

पढ़ें: अजय भट्ट पहुंचे थाल सेवा, जरूरतमंदों के लिए बनाई जा रही खिचड़ी का लिया स्वाद

सासंद अजय भट्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. जिससे की इस तरह की घटना दोबोना न हो. वहीं, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इस तरह की घटना पर अलग से कानून बनाने पर विचार करना चाहिए.

क्या था मामला?

बीते 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में बच्चा चोरी के शक में दो साधू और उनके ड्राइवर की हत्या कर दी गयी थी. दरअसल, ये साधू किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से मुंबई से गुजरात के सूरत जा रहे थे. इस घटना में अब तक 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

हल्द्वानी: महाराष्ट्र के पालघर में बीते 16 अप्रैल को दो साधुओं और उनके ड्राइवर की मॉब लिंचिंग के मामले पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट की प्रतिक्रिया सामने आयी है. सांसद अजय भट्ट ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किये.

पालघर मॉब लिंचिंग की सांसद अजय भट्ट ने की निंदा.

सांसद अज भट्ट ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. महाराष्ट्र में भीड़ द्वारा साधु-संतों पर हमला किया जाना जघन्य अपराध है. इस घटना के सभी दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.

पढ़ें: अजय भट्ट पहुंचे थाल सेवा, जरूरतमंदों के लिए बनाई जा रही खिचड़ी का लिया स्वाद

सासंद अजय भट्ट ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. जिससे की इस तरह की घटना दोबोना न हो. वहीं, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इस तरह की घटना पर अलग से कानून बनाने पर विचार करना चाहिए.

क्या था मामला?

बीते 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में बच्चा चोरी के शक में दो साधू और उनके ड्राइवर की हत्या कर दी गयी थी. दरअसल, ये साधू किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से मुंबई से गुजरात के सूरत जा रहे थे. इस घटना में अब तक 101 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.