ETV Bharat / state

जंगलों की आग बुझाएगा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर, आज से शुरू होगा अभियान - हल्द्वानी आग एयर फोर्स हेलीकॉप्टर

उत्तराखंड में वनाग्नि थमने का नाम नहीं ले रही है. जंगलों की बढ़ती आग पर एयर फोर्स के हेलीकप्टर के जारिये काबू पाया जाएगा.

हल्द्वानी
आज आग बुझाएंगे एयर फोर्स के चॉपर
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:55 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 3:20 PM IST

हल्द्वानी: इन दिनों उत्तराखंड के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. अभी तक लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. जंगलों में लगी आग को काबू पाने में वन महकमा बेबस नजर आ रहा है. इसे देखते हुए अब केंद्र से हेलीकॉप्टर का सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज से कुमाऊं के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर मदद करेगा. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

आग बुझाने का अभियान

पहाड़ों पर लगातार बढ़ रहे दावानल को देखते हुए अब एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर के जारिये जंगलों में लगी आग को बुझाया जाएगा. राज्य सरकार ने पहाड़ों में लगी आग बुझाने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी थी. जिसके बाद आज से कुमाऊं के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए केंद्र से भेजा गया एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर मदद करेगा. आज से इस अभियान की शुरुआत होगी. पहाड़ों के जंगलों पर लगी आग को बुझाने के लिए एयर फोर्स का समन्वय करने की जिम्मेदारी तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार को सौंपी गई है. वो एयर फोर्स के जवानों के साथ इस अभियान में रहेंगे. डीएफओ संदीप कुमार एयर फोर्स के जवानों को जंगल में लगी आग से संबंधित जानकारी और जीपीएस लोकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे.

पढ़ें:टिहरी के दूंगीधार के पास जंगल में लगी भीषण आग, विभाग बेखबर

वहीं, डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि आज से एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर पंतनगर एयरपोर्ट पर आएगा. जिसके बाद आपसी सामंजस्य के साथ कुमाऊं मंडल के अलग-अलग जंगलों में लगी आग को बुझाने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर आग बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल भीमताल झील से कर सकता है. क्योंकि वर्ष 2016 में भी पहाड़ों पर लगी आग को बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई थी. जहां भीमताल झील से एयर फोर्स को पानी की व्यवस्था की गई थी.

हल्द्वानी: इन दिनों उत्तराखंड के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. अभी तक लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. जंगलों में लगी आग को काबू पाने में वन महकमा बेबस नजर आ रहा है. इसे देखते हुए अब केंद्र से हेलीकॉप्टर का सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज से कुमाऊं के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर मदद करेगा. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

आग बुझाने का अभियान

पहाड़ों पर लगातार बढ़ रहे दावानल को देखते हुए अब एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर के जारिये जंगलों में लगी आग को बुझाया जाएगा. राज्य सरकार ने पहाड़ों में लगी आग बुझाने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी थी. जिसके बाद आज से कुमाऊं के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए केंद्र से भेजा गया एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर मदद करेगा. आज से इस अभियान की शुरुआत होगी. पहाड़ों के जंगलों पर लगी आग को बुझाने के लिए एयर फोर्स का समन्वय करने की जिम्मेदारी तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार को सौंपी गई है. वो एयर फोर्स के जवानों के साथ इस अभियान में रहेंगे. डीएफओ संदीप कुमार एयर फोर्स के जवानों को जंगल में लगी आग से संबंधित जानकारी और जीपीएस लोकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे.

पढ़ें:टिहरी के दूंगीधार के पास जंगल में लगी भीषण आग, विभाग बेखबर

वहीं, डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि आज से एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर पंतनगर एयरपोर्ट पर आएगा. जिसके बाद आपसी सामंजस्य के साथ कुमाऊं मंडल के अलग-अलग जंगलों में लगी आग को बुझाने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर आग बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल भीमताल झील से कर सकता है. क्योंकि वर्ष 2016 में भी पहाड़ों पर लगी आग को बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई थी. जहां भीमताल झील से एयर फोर्स को पानी की व्यवस्था की गई थी.

Last Updated : Apr 17, 2021, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.