ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने सेब के कम होते उत्पादन पर जताई चिंता, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

कृषि मंत्री ने प्रदेश में सेब के घटते उत्पादन पर चिन्ता जाहिर की. उन्होंने कहा उद्यान विभाग को सेब की खेती को बढ़ावा देने के लिए काश्तकारों के बीच जाना होगा. सेब की नई प्रजातियों से अवगत कराते हुये उन्हें सेब की खेती के लिए प्रेरित करना होगा.

Agriculture Minister Subodh Uniyal's review meeting in Kathgodam
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 9:17 PM IST

हल्द्वानी: कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को काठगोदाम के गौलापार स्थित सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान विभागीय अफसरों से दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में किसानों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही गई. साथ ही कृषि मंत्री ने बताया कि नैनीताल जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 56269 किसानों का पंजीकरण किया गया है. इस योजना का लाभ जिले के 55,405 किसानों को दिया जा रहा है.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो. इसको ध्यान मे रखते हुये सभी विभाग कार्य करें. खेती के साथ ही ऐसे सहव्यवसायों, दुग्ध उत्पादन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन, मसालों की खेती को अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए.

ये भी पढ़ें: रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश

उन्होंने कहा किसानों द्वारा उत्पादित फल, सब्जी और अनाज के बिक्री की व्यापक व्यवस्था भी की जाए. कृषि मंत्री ने प्रदेश में सेब के घटते उत्पादन पर चिन्ता जाहिर की. उन्होंने कहा उद्यान विभाग को सेब की खेती को बढ़ावा देने के लिए काश्तकारों के बीच जाना होगा. सेब की नई प्रजातियों से अवगत कराते हुये उन्हें सेब की खेती के लिए प्रेरित करना होगा. ताकि उनका आर्थिक विकास हो तथा उनकी आय में बढ़ोतरी हो.

पढ़ें- बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठेंगे डॉ अनिल जोशी, देंगे खास संदेश

उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के किसानों के समूह बनाकर कृषि के साथ ही बागवानी, दुग्ध उत्पादन के कार्य से जोड़ा जाए. कृषि मंत्री ने कहा कि जिला योजना की धनराशि का 40 प्रतिशत कृषि, उद्यान तथा पर्यटन पर व्यय किया जाए. उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार तथा संयुक्त निदेशक कृषि पीके सिंह को निर्देश दिये कि बेहतर काम करने वाले तथा शासकीय योजनाओं के माध्यम से उन्नति करने वाले किसानों की सक्सेस स्टोरी गांव मे चौपाल लगाकर किसानों को बताई जाए.

ये भी पढ़ें : शिक्षा विभाग का गजब कारनामा, पेपर 150 नंबर का और दे दिए 855 अंक!

उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 56,269 किसानों का पंजीकरण किया गया है. इस योजना का लाभ जिले के 55,405 किसानों को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नैनीताल जनपद के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत जनपद में 160 विकास कार्यों में 106 पर काम पूरे हो चुके हैं, जबकि बाकी पर काम चल रहा है.

हल्द्वानी: कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को काठगोदाम के गौलापार स्थित सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान विभागीय अफसरों से दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में किसानों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही गई. साथ ही कृषि मंत्री ने बताया कि नैनीताल जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 56269 किसानों का पंजीकरण किया गया है. इस योजना का लाभ जिले के 55,405 किसानों को दिया जा रहा है.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो. इसको ध्यान मे रखते हुये सभी विभाग कार्य करें. खेती के साथ ही ऐसे सहव्यवसायों, दुग्ध उत्पादन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन, मसालों की खेती को अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए.

ये भी पढ़ें: रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश

उन्होंने कहा किसानों द्वारा उत्पादित फल, सब्जी और अनाज के बिक्री की व्यापक व्यवस्था भी की जाए. कृषि मंत्री ने प्रदेश में सेब के घटते उत्पादन पर चिन्ता जाहिर की. उन्होंने कहा उद्यान विभाग को सेब की खेती को बढ़ावा देने के लिए काश्तकारों के बीच जाना होगा. सेब की नई प्रजातियों से अवगत कराते हुये उन्हें सेब की खेती के लिए प्रेरित करना होगा. ताकि उनका आर्थिक विकास हो तथा उनकी आय में बढ़ोतरी हो.

पढ़ें- बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठेंगे डॉ अनिल जोशी, देंगे खास संदेश

उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के किसानों के समूह बनाकर कृषि के साथ ही बागवानी, दुग्ध उत्पादन के कार्य से जोड़ा जाए. कृषि मंत्री ने कहा कि जिला योजना की धनराशि का 40 प्रतिशत कृषि, उद्यान तथा पर्यटन पर व्यय किया जाए. उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार तथा संयुक्त निदेशक कृषि पीके सिंह को निर्देश दिये कि बेहतर काम करने वाले तथा शासकीय योजनाओं के माध्यम से उन्नति करने वाले किसानों की सक्सेस स्टोरी गांव मे चौपाल लगाकर किसानों को बताई जाए.

ये भी पढ़ें : शिक्षा विभाग का गजब कारनामा, पेपर 150 नंबर का और दे दिए 855 अंक!

उन्होंने बताया कि नैनीताल जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 56,269 किसानों का पंजीकरण किया गया है. इस योजना का लाभ जिले के 55,405 किसानों को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नैनीताल जनपद के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत जनपद में 160 विकास कार्यों में 106 पर काम पूरे हो चुके हैं, जबकि बाकी पर काम चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.