ETV Bharat / state

मॉनसून के मद्देनजर नैनीताल में 45 बाढ़ चौकियां सक्रिय, 8 कंट्रोल रूम नंबर जारी - Haldwani District Administration

मॉनसून सत्र (Monsoon Session 2022) के मद्देनजर प्रशासन (Haldwani District Administration) ने जिले में बाढ़ चौकियों की स्थापना के साथ-साथ आपदा कंट्रोल रूम (disaster control form number In Haldwani) स्थापित कर दिए हैं. कंट्रोल रूम 15 जून से पूरी तरह से एक्टिव हो जाएंगे. इसके अलावा बाढ़ चौकियों और कंट्रोल रूम में 4 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया है.

Haldwani news
मॉनसून के मद्देनजर जिले में 45 बाढ़ चौकिया सक्रिय.
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 11:06 AM IST

हल्द्वानी: मॉनसून सीजन (Monsoon Session 2022) के मद्देनजर प्रशासन (Haldwani District Administration) ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने जनपद और तहसील स्तर पर बाढ़ चौकियां खोलने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना कर रहा है जो 15 जून से काम करना शुरू कर देगा. 15 जून से मॉनसून आने की संभावना है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जिले में बाढ़ चौकियों की स्थापना के साथ-साथ आपदा कंट्रोल रूम (disaster control form number In Haldwani) स्थापित कर दिए हैं, जो 15 जून से पूरी तरह से एक्टिव हो जाएंगे, इसके अलावा बाढ़ चौकियों और कंट्रोल रूम में 4 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया है.

अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि नैनीताल जनपद में 45 बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है. जबकि आठ कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां 4 दर्जन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें राजस्व विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों संयुक्त रूप से ड्यूटी करेंगे. बाढ़ नियंत्रण कक्ष और चौकियां 24 घंटे निरंतर काम करती रहेंगी. इसके अलावा बाढ़ चौकियों और कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.

मॉनसून के मद्देनजर नैनीताल में बाढ़ चौकियां सक्रिय.

पढ़ें-मॉनसून सीजन को लेकर डीएम ने की बैठक, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

उन्होंने बताया कि मॉनसून और आपदा के मद्देनजर सभी विभागों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर ली गई है. कुछ जगहों पर संसाधनों की आवश्यकता थी, जिसको पूरा करने का काम किया जा रहा है. आपदा या भारी बरसात की स्थिति में कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम नंबर पर फोन कर जानकारी उपलब्ध करा सकता है. इसके अलावा नदियों में भारी पानी आने, पहाड़ों पर भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने की स्थिति में लोग कंट्रोल रूम के माध्यम से सहायता ले सकते हैं.

पढ़ें-साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर पुलियों का निर्माण जारी, मॉनसून में ग्रामीणों को मिलेगी राहत

उन्होंने बताया कि नैनीताल तहसील में कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. जिसका नंबर 05944-235459, तहसील कार्यालय बेतालघाट 05944-241636, तहसील कार्यालय हल्द्वानी 05946-250138, तहसील कार्यालय धारी 05946-246057, तहसील कार्यालय रामनगर-05947-251349, तहसील कार्यालय लालकुआं 05945-268293, तहसील कोश्या कुटोली-245543/245766, तहसील कालाढूंगी 242222 नंबर जारी किया है. उन्होंने बताया कि सभी कंट्रोल रूम पर 24 घंटे सातों दिन कर्मचारी तैनात रहेंगे और सूचना के तुरंत बाद लोगों की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

हल्द्वानी: मॉनसून सीजन (Monsoon Session 2022) के मद्देनजर प्रशासन (Haldwani District Administration) ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने जनपद और तहसील स्तर पर बाढ़ चौकियां खोलने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना कर रहा है जो 15 जून से काम करना शुरू कर देगा. 15 जून से मॉनसून आने की संभावना है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जिले में बाढ़ चौकियों की स्थापना के साथ-साथ आपदा कंट्रोल रूम (disaster control form number In Haldwani) स्थापित कर दिए हैं, जो 15 जून से पूरी तरह से एक्टिव हो जाएंगे, इसके अलावा बाढ़ चौकियों और कंट्रोल रूम में 4 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को भी तैनात कर दिया है.

अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि नैनीताल जनपद में 45 बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है. जबकि आठ कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां 4 दर्जन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें राजस्व विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों संयुक्त रूप से ड्यूटी करेंगे. बाढ़ नियंत्रण कक्ष और चौकियां 24 घंटे निरंतर काम करती रहेंगी. इसके अलावा बाढ़ चौकियों और कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी कर दिए गए हैं.

मॉनसून के मद्देनजर नैनीताल में बाढ़ चौकियां सक्रिय.

पढ़ें-मॉनसून सीजन को लेकर डीएम ने की बैठक, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

उन्होंने बताया कि मॉनसून और आपदा के मद्देनजर सभी विभागों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर ली गई है. कुछ जगहों पर संसाधनों की आवश्यकता थी, जिसको पूरा करने का काम किया जा रहा है. आपदा या भारी बरसात की स्थिति में कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम नंबर पर फोन कर जानकारी उपलब्ध करा सकता है. इसके अलावा नदियों में भारी पानी आने, पहाड़ों पर भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने की स्थिति में लोग कंट्रोल रूम के माध्यम से सहायता ले सकते हैं.

पढ़ें-साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर पुलियों का निर्माण जारी, मॉनसून में ग्रामीणों को मिलेगी राहत

उन्होंने बताया कि नैनीताल तहसील में कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. जिसका नंबर 05944-235459, तहसील कार्यालय बेतालघाट 05944-241636, तहसील कार्यालय हल्द्वानी 05946-250138, तहसील कार्यालय धारी 05946-246057, तहसील कार्यालय रामनगर-05947-251349, तहसील कार्यालय लालकुआं 05945-268293, तहसील कोश्या कुटोली-245543/245766, तहसील कालाढूंगी 242222 नंबर जारी किया है. उन्होंने बताया कि सभी कंट्रोल रूम पर 24 घंटे सातों दिन कर्मचारी तैनात रहेंगे और सूचना के तुरंत बाद लोगों की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

Last Updated : Jun 10, 2022, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.