हल्द्वानी: भारी बरसात के अनुमान पर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट घोषित किया हुआ है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बरसात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भूस्खलन संभावित जगहों पर आपदा प्रबंधन की टीम के अलावा जेसीबी मशीनों को तैनात किया है. इसके अलावा बरसात के समय लोगों को नदियों और नालों को पार न करने के निर्देश जारी किए हैं.
बता दें कि, रविवार को कोसी नदी में बही तीन महिलाओं के परिवार को जिला प्रशासन ने आर्थिक सहायता के तौर पर आपदा प्रबंधन से चार-चार लाख रुपये का मुआवजा जारी कर दिया है. जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल जनपद में भारी बरसात की संभावना है.
ऐसे में सरकारी मशीनरी को अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स और आपदा प्रबंधन टीम को संभावित जगह पर तैनाती कर दी गई है. जिससे कि भूस्खलन या नदियों में पानी आने के दौरान वहां के लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा सके. इसके अलावा सभी थानों और चौकियों के वायरलेस सेट को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि आपदा कंट्रोल रूम को भी अलर्ट पर रखा गया है.
पढ़ें: देखें वीडियो : कोरोना से तड़पती रही महिला, तमाशबीन बने लोग
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन संभावित जगह पर आपदा प्रबंधन, पीडब्ल्यूडी की टीम और जेसीबी मशीन को तैनात किया गया है. जिससे मार्ग को जल्द खोला जा सके.