रामनगर: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Bollywood actor Randeep Hooda) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के भ्रमण के लिए अपने दोस्तों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने कॉर्बेट पार्क में दो दिन 20 और 21 फरवरी को भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने पार्क प्रशासन द्वारा बाघ संरक्षण के किए गए कार्यों के लिए कार्बेट प्रशासन की सराहना की. रणदीप हुड्डा पहले भी कॉर्बेट में जंगल सफारी के लिए आ चुके हैं.
कॉर्बेट पार्क भ्रमण के दौरान फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग जोनों में सफारी का लुत्फ उठाया. साथ ही कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ संरक्षण के किए गए कामों को भी सराहा. बाघ एवं दूसरे वन्यजीवों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा को काफी पसंद है, जब भी मौका मिलता है, रणदीप हुड्डा कॉर्बेट नेशनल पार्क की सैर पर आना नहीं भूलते.
पढ़ें- चंपावत हादसे में 14 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक, 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान
बता दें, रणदीप हुड्डा एक वाइल्डलाइफ प्रेमी है. इसलिए बार-बार नेशनल पार्क आना पसंद करते हैं. उन्होंने कॉर्बेट पार्क में 2 दिन जंगल सफारी का आनंद लेने के बाद आज अपने गंतव्य को वापसी की लेकिन उससे पहले उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व निदेशक राहुल कुमार से भी मुलाकात की. उसके बाद कॉर्बेट के स्टाफ से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने स्टाफ कर्मचारियों ने उनके साथ भी सेल्फी ली.